https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 19 अप्रैल 2023

अनूपपुर नहीं आयेंगी उत्काल एक्सप्रेस एवं पुरी बीकानेर एक्सप्रेस, मार्ग परिवर्तित

अनूपपुर। मप्र. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है, जिसमें बिरसिंहपुर स्टेशन में निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस के लगभग 1500 पैसेंजर को 15 बस सेवा द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। इसमें लगभग 500 पैसेंजर बिलासपुर के हैं। इसी प्रकार इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के यात्रियों को शहडोल स्टेशन से बस द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी यात्रियों के लिए पीने के ठंडा सील पैक्ड पानी के बॉटल तथा खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। पानी पिलाने का प्रबंध लगातार जारी है। इस रूट से के सभी स्टेशनों पर पब्लिक एनाउसमेंट सिस्टम से लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है तथा यात्री सहायता केंद्र द्वारा यात्रियों को निरंतर सहायता पहुंचाई जा रही है। वाणिज्य विभाग तथा रेल सुरक्षा बल के कार्मिक स्टेशनों में यात्रियों को किसी भी प्रकार के सुविधा के तैयार हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी बिलासपुर स्टेशन 9329933765, रेलवे फोन 65773, सिंहपुर स्टेशन 9752092085,शहडोल स्टेशन 9755558341, अनूपपुर स्टेशन 9752094322 एवं पेंड्रारोड स्टेशन 9752091870 इसके साथ ही एक सेंट्रलाइज हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किया गया है। रद्द की गई गाड़ियां 19 अप्रैल को रद्द होनी वाली गाड़ियां- बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर- रीवां एक्सप्रेस, बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, रीवां से चलने वाली ट्रेन नंबर 11751 रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस, कटनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी पैसे. दुर्ग ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी, बिलासपुर से शहडोल ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू, शहडोल से अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू, अम्बिकापुर से अनूपपुर ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर मेमू, शहडोल से बिलासपुर ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू, अम्बिकापुर से शहडोल ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल, शहडोल से अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू, बिलासपुर से इंदौर ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। अनूपपुर से मनेंद्रगढ़ ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू, मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू 20 अप्रैल को रद्द रहेगी। अम्बिकापुर से शहडोल ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू 20 अप्रैल को, एवं 21 अप्रैल को छपरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग, सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। परिवर्तित मार्ग की गाड़ियां 19 अप्रैल को रानी कमलापति से चलने वाली ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-इटारसी-नागपुर-गोंदिया-बिलासपुर के रास्ते चलेगी। भूज से चली ट्रेन नंबर 22829 भूज-शालीमार एक्सप्रेस18 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग बीना-कटनी मुरवाड़ा-जबलपुर-इटारसी-नागपुर-गोंदिया-रायपुर-बिलासपुर के रास्ते चलेगी। भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस19 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-दुर्ग के रास्ते चलेगी। छपरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 19 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग बीना-इटारसी-नागपुर-गोंदिया-बिलासपुर के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल 2023 को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी। गंतव्य के पहले समाप्त/प्रारंभ गाड़ियां 19 अप्रैल 2023 को भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस पश्चिम मध्य रेलवे में समाप्त होगी ।18 अप्रैल 2023 को निज़ामुद्दीन से चली ट्रेन नंबर 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को कटनी मुरवाड़ा में समाप्त की गई । यह ट्रेन 20 अप्रैल 2023 को कटनी मुरवाड़ा से ही निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोयला चोरी के संदेह पर 1 करोड़ 25 लाख का 3 ट्रक कोयला जप्त

अनूपपुर। कोयलांचल में कोयला चोरी एवं तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार- गुरूवार की रात कोतमा पुलिस ने तीन ट्रक कोयला चोरी का ...