सोमवार, 10 अप्रैल 2023
पीएम आवास योजना में गुमा एक गांव ढुढ़ने में लगे लोग, तीन गांव, नही मिला एक भी हितग्राही को लाभ
ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी में मात्र एक पीएम आवास हुआ स्वीकृत
अनूपपुर। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के बावजूद कई ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन परिवार आज भी झुग्गी-झोपड़ी में रहने को विवश है। सरकार की नजरों में एक गांव पूरी तरह से गुम हैं, जिसकी कुछ दिनों तक खोजबीन की गई और पता चला की जनगणना के समय गांव का नाम ही बदल गया था। जिले में तीन गांवों को सरकार ने विरान मान लिया हैं। मामला जनपद जैतहरी के चार ऐसे गांव का है जहां एक भी व्यक्ति या परिवार पीएम आवास योजना के लिये पात्र ही नही है। जानकारी भी हैरत में डालने वाली है, क्योकि अपात्र होने का कारण एसईसीसी जनगणना 2011 में तीन गांवों के लोगो का नाम ही नही है। तो दूसरी तरफ एक गांव एैसा भी है जिसका नाम 2011 की जनगणना में बदल गया और गांव का नाम बदलते ही गांव के लोग पीएम आवास योजना में अपात्र हो गये।
जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत आने वाले चार गांव जिनमें औढ़ेरा, किरर, अकुआ तथा धनगवां पूर्वी शामिल है। गांवों में रहने वाले समस्त परिवार झुग्गी-झोपड़ी में रहते हुये पीएम आवास योजना का लाभ पाने के लिये वर्ष 2015 से भटक रहे है। लेकिन अब तक गांव के पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ नही मिल सका है। ग्रामीणों का कहना है कि पीएम आवास के लिये जब भी वह जिला पंचायत, जनपद व ग्राम पंचायत जाते है तो उन्हे इस योजना के लिये अपात्र बता दिया जाता है। जब तक मामला अधिकारियों के समझ में आया तक तक केन्द्र सरकार की आवास प्लस योजना शुरू हो गई। लेकिन इसके बाद भी योजना का लाभ नही मिल सका।
जिले से गुम हो गया था एक ग्राम पंचायत
जानकारी के अनुसार 2011 की जनगणना में ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी जिले से खो गया था, जिसके कारण ग्राम पंचायत के एक भी व्यक्ति को पीएम आवास योजना का लाभ नही मिल सका है। जिसका कारण सामाजिक-आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना (एसईसीसी) 2011 में इस गांव का नाम धनगवां पूर्वी की जगह जमगवां दर्ज हो गया। पीएम आवास योजना में पंचायत द्वारा पीएम आवास योजना के पात्र 347 हितग्राहियों की सूची भी भेजी गई। लेकिन आवास पोर्टल में गांव का नाम जमगवां को सुधार कर धनगवां पूर्वी करने के चक्कर में पोर्टल ही डीलिट हो गया। जहां वर्ष 2022 में आवास प्लस योजना में छूटे हुये परिवार का नाम जोड़ा गया, जिसमें पूरी ग्राम पंचायत में सिर्फ एक ग्रामीण रामलाल चौधरी का आवास स्वीकृत हुआ है, जिसमें उसे दो किश्त प्राप्त हो चुकी है।
तीन गांवों के लोगो का नाम ही नही है दर्ज
ग्राम पंचायत औढेरा अंतर्गत ग्राम किरर व अकुआ के ग्रामीणों को पीएम आवास नही मिल पा रहा है। कारण इन ग्राम में रहने वाले निवासियों को नाम एसईसीसी जनगणना 2011 में ही नही है। जंगलो व पहाड़ो के बीच बसा बैगा बाहुल्य गांव जो झुग्गी झोपड़ी में रहने के साथ ही आयकर दाता भी नही है। लेकिन ग्राम किरर में निवासरत 180 परिवार तथा ग्राम अकुआ में 320 परिवारों में एक भी परिवार को पीएम आवास योजना का लाभ नही मिल सका है। वहीं 460 परिवार वाला ग्राम पंचायत औढ़ेरा में आवास प्लस योजना के तहत मात्र 3 हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह का कहना हैं कि मामला संज्ञान में आया है, इस मामले में विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल से पत्राचार कर चारों गांवों के पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाया जायेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें