https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 1 अप्रैल 2023

उधारी पैसा मांगने पर युवक का गलादबा की थी हत्या, आरोपित गिरफ्तार

अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम सरवाही में 30 मार्च की सुबह दो लोगो के बीच हुये मामूली विवाद पर 25 वर्षीय युवक गला दबाकर की हत्या के मामले में पुलिस ने 31 मार्च को आरोपित 19 वर्षीय पूरन सिंह मरावी पुत्र सिंकदर मरावी को गांव से गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम नरेन्द्र पाल ने बताया कि मृतक राजेन्द्र यादव की गांव में अंडा व मुर्गा की दुकान चलाता था, जहां आरोपित पूरन सिंह मरावी के ऊपर दुकान का कुछ पैसा उधारी था, जो राजेन्द्र यादव द्वारा 30 मार्च की सुबह उधारी के पैसों को लेकर दोनो के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो के बीच मारपीट होने लगी। जिसके बाद पूरन सिंह मरावी द्वारा पहले पास पड़े ईट से राजेन्द्र यादव के सिर पर फेंक कर मारा और बाद में उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने 31 मार्च को आरोपित को गांव से गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...