https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

सीएम हेल्पलाईन की शिकायत पर कलेक्टर ने आवेदकों से फोन पर की चर्चा, लगा पैसा लेने आरोप

शिकायत पर पटवारी तथा तहसील के लिपिक की जांच के दिये आदेश
अनूपपुर। जिले में आम लोगो की समस्याओं के त्वरित निराकण के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने एक्शीन मोड पर हैं। सीएम हेल्पलाईन, टीएल, समाधान ऑनलाईन में दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण ने होने पर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई वहीं समस्याग्रस्त लोगो से उनकी समस्याओं को निराकरण करने के उद्देश्य‍ से सीएम हेल्पलाईन के शिकायतकर्ता से फोन पर चर्चा की तो शिकायतकर्ता ने ग्राम मलगा पटवारी तथा कोतमा तहसील के लिपिक पर ही समस्या निराकण के लिए पैसे की मांग करने का आरोप लगाया। जिस पर पर कलेक्टशर ने जांच के आदेश दिये। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ 17 अपैल को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समय-सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाईन, टीएल, समाधान ऑनलाईन में दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण ने होने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सीएम हेल्पलाईन की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित शिकायतों के समय पर विभागीय निराकरण नही होने से जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है। शिकायतों की समीक्षा के दौरान राजस्व अधिकारियों को लंबित शिकायतों के निराकरण में काम के तरीकों को सुधारने की चेतावनी देते हुए कहा कि समय-सीमा में शिकायतों के निराकरण नही होने पर कार्यवाही की जाएगी। समय-सीमा बैठक के दौरान अचानक कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन के 2 आवेदकों से मोबाईल पर बात की। एक आवेदक ने मलगा पटवारी को पैसा लेने तथा दूसरे आवेदक ने कोतमा तहसील के लिपिक द्वारा पैसे की मांगने की बात कहीं। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत की जांच कर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को कहा कि आवेदकों के आवेदन को स्वयं देखें तथा निराकरण करें। कलेक्टर ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित शिकायतों का निराकरण नही किया गया, तो संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। 19 अप्रैल को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने आगामी 19 अप्रैल को वृहद रक्तदान शिविर के आयोजन की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य, कॉलेज तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को रक्तदान शिविर हेतु लोगों का चयन करते हुए रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस लाइन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्विविद्यालय सहित अन्य आवश्यक स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन सुनिश्चित करते हुए आयोजन को सफल बनाने के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तय कर कार्य करने के निर्देश दिए। संजीवनी क्लीनिक संचालन के दिए निर्देश जिले के बनगवॉ (राजनगर), कोतमा, पसान, बिजुरी में संजीवनी क्लीनिक संचालन की समीक्षा करते हुए बनगवॉ में संजीवनी क्लीनिक के संचालन में स्वास्थ्य कर्मचारियों की आवश्यसक व्यवस्था तथा कोतमा, पसान एवं बिजुरी में भवन के निर्माण से संबंधित कार्य कर क्लीनिक के संचालन के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में औद्योगिक विकास केन्द्र कदमटोला में विद्युत सप्लाई के लिए सेपरेट ट्रांसफार्मर के निर्देश दिए गए। बैठक में न्यायालय के प्रकरणों में जवाब दावा समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोयला चोरी के संदेह पर 1 करोड़ 25 लाख का 3 ट्रक कोयला जप्त

अनूपपुर। कोयलांचल में कोयला चोरी एवं तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार- गुरूवार की रात कोतमा पुलिस ने तीन ट्रक कोयला चोरी का ...