https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

एक रैंक एक पेंशन का लाभ दिलाने जाने पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। सबका सैनिक संघर्ष कमेटी ने एक रैंक एक पेंशन का लाभ दिलाने के लिए राष्ट्रपति के नाम मंगलवार को अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि एक रैंक एक पेंशन के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि देश आजाद होने की लेकर अभी तक जवानों के साथ लगातार भेदभाव और अन्याय होता रहा हैं। जिसके खिलाफ पूर्व सैनिक जवानों की तरफ से 20 फरवरी से लेकर जंतर-मंतर दिल्ली पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर 2022 को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके एक रैंक एक पेंशन लागू करने के बारे में जानकारी दी थी। जिसमें बताया गया था कि कलर सर्विस करके आए जवानों तथा 1 जुलाई 2014 से पहले समयपूर्व सेवानिवृत्ति आए सैनिकों को एक रैंक एक पेंशन का लाभ दिया जाएगा। 1 जुलाई 2014 के बाद समयपूर्व सेवानिवृत्ति आए जवानों को एक रैंक एक पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जवान कभी भी समयपूर्व सेवानिवृत्ति नहीं होता हैं। उनका एग्रीमेंट 15+2 साल का होता है। जबकि अधिकारी का एग्रीमेंट 58 साल तक का होता और अधिकारी 58 साल से पहले सेवानिवृत्ति ले तो उसको समयपूर्व सेवानिवृत्ति कहा जाता है। उन्होंने मांग की है कि सभी जवानों को एक रैंक एक पेंशन का लाभ दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोयला चोरी के संदेह पर 1 करोड़ 25 लाख का 3 ट्रक कोयला जप्त

अनूपपुर। कोयलांचल में कोयला चोरी एवं तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार- गुरूवार की रात कोतमा पुलिस ने तीन ट्रक कोयला चोरी का ...