https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

अनूपपुर: जिले की सीमा से लगे छग राज्य में दो अलग-अलग स्थानों पर हाथी कर रहे विचरण

वन अमले ने गांवों में मुनादी करा ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के वन परीक्षेत्र मनेंद्रगढ़ में एक नर हाथी एवं वन क्षेत्र मरवाही के धुसरिया बीट में दो हाथी विचरण कर रहे हैं, दोनों दल अनूपपुर जिले की सीमा के नजदीक होने के कारण कोतमा एवं जैतहरी वन परीक्षेत्र का वन अमला सतर्कता बरतते हुए हाथियों के प्रवेश के स्थलों के ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराते हुए ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर सतर्कता बरतने एवं किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल सूचना दिए जाने की अपील की है। जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के वन परीक्षेत्र मनेंद्रगढ़ में खंडगवा वन परिक्षेत्र से एक नर हाथी विचरण करते हुए मंगलवार की सुबह भौता बीट के कक्ष क्रमांक आर,एफ, 84,83 से गुजरता हुआ 82 की ओर गया जिसके बाद से अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत टाकी बीट का जंगल लगा हुआ है हाथी के विचरण करने की सूचना मिलने पर वन परीक्षेत्र अधिकारी कोतमा विकास सेठ ने वन अमले के साथ सीमावर्ती इलाके टाकी गांव के बैगानटोला एवं अन्य टोला पारो में मुरादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परीक्षेत्र से लगे हुए वन परीक्षेत्र जैतहरी के गांव कदमसरारा,गढ़ियाटोला, भेलमा, खालबहरा आदि मरवाही के धुसरिया बीट में विगत 6 दिनों से दो हाथियों का समूह निरंतर विचरण कर रहा हैं जो रात में जंगल से निकलकर आसपास के गांव में लगे धान के खेतों में जाकर चरने बाद सुबह को वापस धुसरिया के जंगल में पूरे दिन रुक रहें है जिसे देखते हुए जैतहरी वन परिक्षेत्र के वन अमले ने गांवों में मुनादी कराते हुए ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है तथा ग्राम पंचायत के सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों को भी स्थिति से अवगत कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोयला चोरी के संदेह पर 1 करोड़ 25 लाख का 3 ट्रक कोयला जप्त

अनूपपुर। कोयलांचल में कोयला चोरी एवं तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार- गुरूवार की रात कोतमा पुलिस ने तीन ट्रक कोयला चोरी का ...