https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

जूते-चप्पल व हार्डवेयर की दुकान में बिक रहीं थी शराब, पुलिस ने जब्त शराब की बोतलें

अनूपपुर। जिले में अवैध शराब की बिक्री की लगातार शिकायतों के बीच बिजुरी थाना क्षेत्र के नगर में जूता-चप्पल व हार्डवेयर दुकान की आड़ में अवैध शराब बिक्री हेतु रखकर बेच रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दुकान से महंगी अंग्रेजी शराब एवं बीयर को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34ए आबकारी एक्ट में केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की हैं। पुलिस ने बताया की मुखबिर पर जूते-चप्पल एवं हार्डवेयर की दुकान की आड़ में शराब बेचने की सूचना मिल रही थी। शनिवार को पंकज अग्रवाल निवासी वार्ड 9 की मेन बाजार बिजुरी में दुकान है। यहां अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए रखी थी। मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर पंकज अग्रवाल की दुकान का तलाशी ली। यहां एक प्लास्टिक के झोला में 8 बॉटल अंग्रेजी शराब व 6 बीयर की बोतल मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...