https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

पशु तस्करी का प्रयास नाकाम, तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने 6 मवेशी मुक्त कराये, वाहन जब्त अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोदैली के पास पिकअप वाहन में 6 नग पशुओं को क्रूरतापूर्वक लोड़ कर पशु तस्करी किये जाने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार 16-17 अप्रैल की रात मुखबिर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने कोतमा की ओर से आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19 जीए 6071 को ग्राम कोदैली हाईवे के पास रोका गया। जहां वाहन के अंदर तीन लोग सवार थे जिनमें चालक श्यामलाल साहू पुत्र सुरेश साहू निवासी बंजरीगांव विजराधवगढ़, सूरज कोल पुत्र राजेश तथा वीरेन्द्र कोल पुत्र कंधीलाल कोल निवासी वार्ड क्रमांक 7 बरापारा कैमोर बैठे थे। तलाशी में वाहन के अंदर 4 नग पड़ा व 6 नग भैसी कुल 6 नग मवेशियों को ठूसकर क्रूरतापूर्वक लोड़ किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मवेशियों को जब्त कर उन्हे सुराक्षार्थ ग्राम बकेली के गौशाला में रखते हुये पिकअप वाहन को कोतवाली परिसर में खड़ा किया गया है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये उनके खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1996 की धारा 11, म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 6, 6(ग) तथा मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66/192 के तहत कार्यवाही की गई है। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि उक्त पिकअप वाहन कमलूद्दीन खान पुत्र ख्वाजुद्दीन निवासी वार्ड क्रमांक 8 देवीनटोला उचेहरा जिला सतना का है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोयला चोरी के संदेह पर 1 करोड़ 25 लाख का 3 ट्रक कोयला जप्त

अनूपपुर। कोयलांचल में कोयला चोरी एवं तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार- गुरूवार की रात कोतमा पुलिस ने तीन ट्रक कोयला चोरी का ...