https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 5 अप्रैल 2023

हत्या के आरोप में 04 आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास, 02 निरापराध बरी

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम) अनूपपुर एस.एस. परमार की न्यायालय ने थाना रामनगर के धारा 302, 120बी, 201, 34 भादवि तथा 3(2)(व्ही) एससी एसटी एक्ट के 4 आरोपी 35 वर्षीय कंधीलाल लोनी पुत्र राममिलन लोनी, 22 वर्षीय नीरज उर्फ जर्नी लोनी पुत्र रामफल लोनी एवं 29 वर्षीय मनीष लोनी पुत्र राजेन्द्रं लोनी सभी निवासी ग्राम मलगा थाना रामनगर तथा 61 वर्षीय अर्जुन लोनी पुत्र भुलई लोनी निवासी ग्राम परासी थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.) चारों आरोपियों को अधिकतम सश्रम आजीवन कारावास एवं कुल 24 हजार रू. के अर्थदण्ड. की सजा सुनाई हैं। वहीं दो आरोपितों सुनीता लोनी पत्नी कंधीलाल लोनी निवासी ग्राम मलगा थाना रामनगर एवं शोभाबाई लोनी पत्नी अर्जुन लोनी निवासी ग्राम परासी थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.) को दोषमुक्त करते हुए बरी कर दिया हैं। पैरवी लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा की गयी। लोक अभियोजक ने बुधवार को बताया कि फरियादी पूरनलाल पनिका निवासी ग्राम मलगा ने थाना रामनगर में इस आशय की रिपोर्ट किया कि उसका पुत्र लाला उर्फ चन्द्रभान पनिका 05 दिसंबर 2020 की रात्रि को घर से ड्यूटी जाने को निकला था। 06 दिसंबर 2020 को तलासने पर चन्द्रभान का शव ललन केवट के घर के सामने खण्डहर के बगल में पडा मिला, फरियादी की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मृतक के शव पंचनामा की कार्यवाई कर पोस्टमार्टम कराया गया। विवेचना के दौरान धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर साक्षियों से पूछताछ के आधार पर कंधीलाल लोनी की तलाश कर उसका बयान लेखबद्ध किया गया, जिसमें उसने बताया कि घटना दिनांक 05 दिसंबर की मध्यलरात्रि चन्द्रभान को अपने घर के पीछे भाई मोनू के घर ले जाकर अपने जीजा अर्जुन लोनी, जर्नी उर्फ नीरज लोनी, मनीष लोनी, पत्नीक सुनीता लोनी एवं बहन शोभा बाई के साथ एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से कमरे के अंदर चन्द्रभान को पटककर उसके सीने पर चढ़कर मारपीट किये व चाकू से गला काटकर हत्याध कर शव को छिपाने के उद्देश्य से ललन केवट के घर के सामने चारो लोग उठाकर फेंक दिए, कंधीलाल के बयान लेखबद्ध किया गया जिसके बाद अन्य आरोपितो को गिरफ्तार कर तथा अनुसंधान पूर्ण होने पर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्या्यालय के समक्ष विचारण के घटना के लगभग एक माह पूर्व कन्धी लोनी का भाई मानू मृतक के घर में घुसा था और उसकी पत्नी के साथ छेड-छाड की थी, जिसकी रिपोर्ट पर मानू लोनी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध हुआ, जिसमें मानू लोनी जेल में निरूद्ध है। विचारण उपरान्त न्यायालय ने आरोपितो पर दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...