https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 19 अप्रैल 2023

सिवनी के पूर्व सरपंच व तत्कालीन सचिव पर वित्तीय अनियमितता का आरोप

जिला पंचातय सीईओ ने 25 को पेश करने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
अनूपपुर। जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत सिवनी के पूर्व सरपंच पूरन कोल पुत्र महावीर कोल तथा सचिव विजय पटेल पुत्र सोहनलाल पटेल को पंचायत लोकधन की राशि ख्यानत करने पर न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास)/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख पूर्व सरपंच व सचिव को गिरफ्तार कर 25 अप्रैल को पेश किये जाने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों की ओर तामील किया गया। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सीईओ ने जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत सिवनी में वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17 तथा 2017-18 में परफॉरमेंस ग्रांट जनपद मद से स्वीकृत जनपद जैतहरी कार्यालय के मीटिंग हॉल मे अतिरिक्त कक्ष लागत 14 लाख, पीसीसी रोड जनपद कार्यालय जैतहरी से सिवनी मेन रोड लागत 7.40 लाख, सार्वजनिक रंगमंच एवं चैनलिक फैन्सिग निर्माण लागत 05.55 लाख उक्त कार्यो की वित्तीय अनियमितता की जांच 25 जनवरी 2020 को मौके पर उक्त कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया तथा स्थल पंचनामा बनाते हुये अवैधानिक आहरण कर जांच के दौरान दुरूपयोग किया जाना पाया गया है। जिसके बाद जिला पंचायत सिवनी में वर्ष 2016-17 अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यो में मूल्याकंन से अधिक कुल राशि 18 लाख 66 हजार 384 का आहरण कर शासकीय राशि का अवैधानिक आहरण कर दुरूपयोग किये जाने पर पूर्व सरपंच पूरन कोल तथा तत्कालीन सचिव विजय पटेल द्वारा वसूली की बराबबर-बराबबर राषि कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर में जमा करने के निर्देष दिये गये। जिन्हे अंतिम सुनवाई का अवसर भी प्रदान किया गया। लेकिन पूर्व सरपंच तथा तत्कालीन सचिव द्वारा राषि जमा नही की गई। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने दोनो के विरूद्ध म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत कार्यवाही करते हुये पूर्व सरपंच व तत्कालीन सचिव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...