https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

आदिवासी छात्रावास में मरम्मत एवं पुताई कार्य निम्न स्तर का पाए जाने उपयंत्री माझी निलंबित

अनूपपुर। सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास सकरा के मरम्मत एवं पुताई का कार्य निम्न स्तर का पाए जाने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर के उपयंत्री पी.एल. माझी को शासकीय धनराशि के अपव्यय के मामले में (म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के विरूद्ध होने से दण्डनीय है।) कलेक्टर आशीष वशिष्ठय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। जानकारी अनुसार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अन्तर्गत समस्त छात्रावासों में चल रहे मरम्मत/ निर्माण कार्यों की माह फरवरी एवं मार्च 2023 में समीक्षा बैठक में उपयंत्री पी.एल.माझी को छात्रावास के मरम्मत एवं पुताई का कार्य उच्च स्तर का कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके बाद भ्रमण के दौरान कन्या छात्रावास सकरा के अवलोकन में पाया गया कि छात्रावास में मरम्मत एवं पुताई का कार्य घटिया स्तर का काराया गया था। जिसे कलेक्टर ने पी.एल.मांझी उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के इस कृत्य को शासकीय धन राशि के अपव्यय की श्रेणी का मानते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया कर का जवाब चाहा गया जिसका जवाब को प्रस्तुत किया गया था, किन्तुी उपयंत्री मांझी द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधान कारक न होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर नियत करते हुए निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...