https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

अवैध रेत खनिज परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त,पुलिस को देख चालक फरार

अनूपपुर। पुलिस चौकी फुनगा ने अवैध रेत खनिज परिवहन व उत्खनन के विरूद्ध कार्यवाही अभियान में 22 अप्रैल की शाम गोडारु नदी रक्सा से रेत का उत्खनन कर परिवहन करने पर ट्रैक्टर क्र. MP 18 AB 0365 पर कार्यवाई की इस दौरान चालक ट्रैक्टर छोडकर भाग गया जिस पर ट्राली मे रेता भरा था। आरोपी के विरूद्ध धारा 379 IPC, 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा मोटर व्हिकल एक्ट की धाराओं में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रेत खनिज गोडारु नदी रक्सा से उत्खनन कर परिवहन कर रक्सा तरफ आ रहा है। सूचना पर फुनगा पुलिस बताए स्थान पर ट्रैक्टर को रोका पुलिस को देखकर वाहन चालक ट्रैक्टर क्र MP 18 AB 0365 के छोडकर भाग गया। ट्रेक्टर ट्राली में रेता थी जिसकी कीमती 3,000/- रू. व ट्रैक्टर ट्रॉली कीमती 6,50,000/- कुल कीमती 6,53,000/- रू. को जप्त किया कर आरोपित के विरूद्ध धारा 379 IPC, 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा मोटर व्हिकल एक्ट की धाराओं में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाई में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक सहित राजेन्द्र द्विवेदी, सुजीत सिहं, मोतीराम सोलंकी, शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोयला चोरी के संदेह पर 1 करोड़ 25 लाख का 3 ट्रक कोयला जप्त

अनूपपुर। कोयलांचल में कोयला चोरी एवं तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार- गुरूवार की रात कोतमा पुलिस ने तीन ट्रक कोयला चोरी का ...