https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

संविधान, बेरोजगार, किसान एवं देश को बचाने का एक प्रयास संदेश यात्रा – कांग्रेस महामंत्री पवन कुमार

राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा पहुंची अनूपपुर, नुक्काड़ सभा में गिनाई 15 महीने की अपनी उपलब्धियां
अनूपपुर। भारत जोड़ो राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा 21 अप्रैल को अनूपपुर पहुंची। जहां म.प्र. कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व प्रदेश कार्यकारी अध्याक्ष म.प्र. कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग पवन कुमार पटेल के साथ कई कांग्रेसी नेता पहुंचे। सर्किट हाउस में पत्रकार वर्ता का आयोजन किया गया।जहां दौरान पवन कुमार पटेल ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का संदेश तथा म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यनक्ष कमलनाथ 15 महीने की सरकार के जन हितैषी कामों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिये राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा लेकर सभी के बीच पहुंच रहे है। यात्रा गांव कस्बों और शहरों में लोगो से मिलते हुये उनके दुख दर्द को समझते हुये उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी से आम जन परेशान है। किसान और मजदूर कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे है। कुछ चुने हुए पूंजीपतियों को कौडियों के भाव में देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है।दलितों आदिवासियों एवं पिछड़े वर्ग को उनके जल जंगल जमीन जैसे मूल अधिकारियों से वंचित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि किसान, मजदूर तथा नौजवान के भविष्य को बचाने के लिये तथा संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिये कमलनाथ सरकार ने जन हितैषी कामों को जिनमें प्रमुख रूप से 27 लाख किसानों की कर्जमाफी, अध्यांदेश द्वारा विधेयक पारित कराकर पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया, सामान्यक वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण, हजारों गोशालाओं को निर्माण, 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली, विधवा पेंशन 300 से बढ़ाकर 600, राम वन गमन पथ के लिये बजट जारी कराकर निर्माण कार्यक्रम प्रारंभ करने, महाकाल एवं ओंकारेश्व र मंदिर परिसर के विकास एवं विस्तार के लिए लगभग 450 करोड़ का बजट, रोजगार में प्रदेश के युवाओं का 70 प्रतिशत आरक्षण, आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय, कन्या विवाह हेतु राशि 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार जैसे ऐतिहासिक निर्णय को यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि भाजपा के द्वारा चुनाव के समय अच्छे अच्छे लुभावने नारे देकर झूठे वादे करके जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद लुभावने वादों को भूल जाते है।जिसमें 100 दिन में काला धन वापस लाने, 15-15 लाख खाते में जमा करने, दोषियों को जेल भेजने, 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने, 20 लाख करोड़ का आत्मनिर्भर पैकेज, नोटबंदी से कालाधन समाप्ते करने, अच्छे दिन लाने, कोरोना से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता देने, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश और देश बनाने, महंगाई कम करने स्मार्ट सिटी व स्मार्ट गांव बनाने जैसे अनको वादे अब भाजपा के एजेंडो से बाहर है। प्रेस वर्ता के बाद इंदिरा तिराहे व जैतहरी में नुक्कड़ सभाएं की गई। जहां सरकार के नाकामियों को गिनाते हुये भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया गया। परशुराम जयंती एवं ईदुलफितर त्यौहारों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त शनिवार 22 अप्रैल को परशुराम जयंती एवं ईदुलफितर का त्यौहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर अत्यधिक संख्या में व्यक्ति एकत्रित होंगे। परषुराम जयंती के अवसर पर नगर मे जुलूस निकाले जाएंगे। इसी प्रकार ईदुल फितर के अवसर पर ईदगाह में नगर एवं आसपास के नमाजी एकत्रित होंगे तथा प्रातः 8 बजे नमाज अदा की जाएगी। दोनो त्यौहारों के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी जे.पी. धुर्वे ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। थाना अनूपपुर/चचाई क्षेत्र हेतु तहसीलदार आदित्य द्विवेदी, थाना भालूमाड़ा क्षेत्र हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार मंगलदास चक्रवर्ती, थाना जैतहरी/वेंकटनगर क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार शशांक शेण्डे, थाना कोतमा/बिजुरी क्षेत्र हेतु तहसीलदार ईश्व,र प्रधान, थाना रामनगर क्षेत्र हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार राजेन्द्र दास पनिका, थाना राजेन्द्रग्राम/करनपठार क्षेत्र हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार रामाधार अहिरवार एवं थाना अमरकंटक क्षेत्र हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार सोहनलाल कोल को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...