https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

रेल महाप्रबंधक ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से लिया आशिर्वाद, श्री कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंध न्यासी से की भेंट

अमरकंटक। बिलासपुर रेल जोन के महाप्रबंधक एवं डीआरएम ने आज आचार्य विद्यासागर जी महाराज का दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्तब किया। साथ ही अमरकंटक भ्रमण के दौरान श्री कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंध न्यासी हिमाद्रि मुनि महाराजजी से औपचारिक भेंट की और धर्म अध्यात्म के विषय में चर्चा किया। जानकारी अनुसार मंगलवार को बिलासपुर रेल जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार सपत्नि अमरकंटक में भ्रमण पर आये, जहां उन्होंने आचार्य विद्यासागर जी महाराज का दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्तक किया। इसके साथ डीआरएम बिलासपुर प्रवीण पांडेय रहें सहित रेलवे अधिकारियों साथ रहें। बिलासपुर रेल जोन के महाप्रबंधक ने अमरकंटक के विभिन्न धार्मिक स्थरलों का भ्रमण करते हुए उनके महत्व को जाना इसके साथ ही अमरकंटक के महत्वपूर्ण कल्याण सेवा आश्रम में पहुंचकर श्री कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंध न्यासी हिमाद्रि मुनि महाराज जी से औपचारिक भेंट की एवं धर्म अध्यात्म के विषय में चर्चा किया। इस दौरन रेल जोन महाप्रबंधक ने कल्याण सेवा संघ के पूरे परिसर एवं मंदिर को भ्रमण किया, जहां उन्होंने परिसर की साफ-सफाई व वहां बनी भगवान की विहंगम मूर्तियों से बहुत प्रभावित होकर महाराज जी को साधुवाद ज्ञापित किया। कल्याण सेवा आश्रम के हनुमान दास एवं हर स्वरूप जी महाराज ने महाप्रबंधक को मंदिर परिसर दर्शन कराया और उनके महत्वण के बारे में जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...