https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

अधूरी जानकारी के साथ 27 लाख के गबन के मामले में सचिव पर प्रकरण दर्ज कराने पहुंची जनपद सीईओ

पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से किया मना,दस्तावेज मिलने होगी कार्यवाई
अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत लतार के ग्रामवासियों द्वारा निर्माण कार्यों शिकायत पर जिला पंचायत के सीईओ ने जिला स्तरीय समिति गठित कर जांच उपरांत पूर्व सरपंच रनिया बाई, पूर्व उप सरपंच राजेंद्र मिश्रा, सचिव ददनराम केवट के द्वारा विभिन्न निर्माण का 27 लाख 28 हजार 400 रुपए का दुरुपयोग किया जाना पाया जाने पर शुक्रवार को अनूपपुर जनपद सीईओ उषा किरण गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराने भालूमाड़ा थाने पहुंची। जहां विभागीय लापरवाही भी सामने आई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। एफआईआर दर्ज कराने कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के पुत्र व जनपद पंचायत अनूपपुर के उपाध्यक्ष तेजभान भी साथ में थे। ग्राम पंचायत लतार ग्रामवासियों द्वारा निर्माण कार्यों शिकायत पर जिला पंचायत के सीईओ ने जिला स्तरीय समिति गठित कर जांच उपरांत पूर्व सरपंच रनिया बाई, पूर्व उप सरपंच राजेंद्र मिश्रा, सचिव ददनराम केवट के द्वारा विभिन्न निर्माण का 27 लाख 28 हजार 400 रुपए का जांच में दुरुपयोग किया जाना पाया जाने पर शुक्रवार को अनूपपुर जनपद सीईओ उषा किरण गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराने भालूमाड़ा थाने पहुंची। जहां जनपद अनूपपुर सीओ के पास पूरे दस्तावेज नहीं होने पर एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई। जनपद सीईओ उषा किरण गुप्ता ने बताया कि लतार ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच, पूर्व उपसरपंच, पूर्व सचिव के द्वारा भ्रष्टाचार किया गया था। जिसकी जांच कराई गई थी। जांच उपरांत सही पाए जाने पर भालूमाड़ा थाने पहुंच इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि पूरे दस्तावेज मिलने उपरांत एफआईआर की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सभी संबंधितों के विरूद्ध शासकीय राशि का अवैधानिक रूप से भुगतान कर राशि गबन किए जाने में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया जाकर प्रतिवेदन तीन दिवस में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...