https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

सिंहपुर रेल हदसा: चौथे दिन निकली सिर्फ मालगाड़ी, यात्री गाड़ियों कल तक करना पड़ेगा इंतजार

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर हुए भीषण हादसे के चौथे दिन भी यात्री ट्रेनों की आवाजाही बहाल नहीं सकी। लगातार चौथे दिन भी यात्री ट्रेनें नहीं चलने से आमजन परेशान हैं, इलाज व दूसरे जरुरी कार्यों से बाहर जाने वाले किराए पर वाहन लेकर ज्यादा पैसे खर्च कर यात्रा करने विवश हैं। इधर, सिंहपुर में रेल हादसे के बाद सुधार कार्य में जुटे रेल अधिकारियों ने दावा किया 22 अप्रैल की शाम तक सिंहपुर से यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रारंभ होने की संभावना बताई है। 22 अप्रैल रद्द की गई गाड़ियां
ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस,कटनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी एवं ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर, ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल रद्द की गई हैं। गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ की गई गाड़ियां ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर-शहडोल स्पेशल, बिलासपुर-अनूपपुर-बिलासपुर के मध्य चलेगी। ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी स्पेशल पैसेजर अनूपपुर और बिलासपुर के मध्य चलेगी। ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल स्पेशल मेमू अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी। ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल अनूपपुर –अम्बिकापुर के मध्य चलेगी। ट्रेन नंबर 08747/08748 शहडोल-कटनी -बिलासपुर मेमू रवाना होगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 18477 पूरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-नागपुर-इटारसी-बीना के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-जुझारपुर-बीना-आगासोद के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर- रायपुर – गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी। बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडे ने बताया कि सिंहपुर रेल दुर्घटना के बाद रेल प्रशासन लगातार यातायात बहाली के लिए लगा हुआ हैं सभी अधिकारी सिंहपुर रह कर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि आंशिक रूप से रेल यातायात बहाल हुआ हैं जिसमें 2 लाइनें चालू हो गई हैं जिससे माल गाड़ियों की आवाजाही कुछ हद तक प्रारंभ हुई है मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही के लिए मुख्यालय जानकारी भेजी गई हैं शीघ्र ही यातायात प्रारंभ हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...