https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते दो ट्रैक्टर जप्त

अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतगर्त रेत का अवैध उत्खनन तथा परिवहन करने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने शनिवार को दो ट्रैक्टरों को जप्त करते हुए वाहन मालिक एवं चालक के विरूध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। बिजुरी पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर लटबुडा नाले के पास ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 4384 में रेत की चोरी करते हुए अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को जप्त करते हुए वाहन मालिक एवं वाहन चालक के विरुद्ध धारा 379, 414,4/21 खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह बहेराबांध कॉलरी के पीछे कनई नदी के पास बिना नंबर के ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत चोरी कर परिवहन करते हुए पाए जाने पर वाहन को जब्त कर वाहन मालिक तथा चालक के विरुद्ध धारा 379, 414,4/21 खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...