https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

गर्मी का प्रचंड रूप 39 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, जिले के स्कूलों का समय परिवर्तित

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में गर्मी अब प्रचंड रूप लेती जा रही है। सूरज के तेवर इतने तीखे हो गए हैं कि अनूपपुर में तापमान 39 डिग्री के पार हो गया है। वहीं बुधवार को जिले का तापमान 40 डिग्री के पार होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को गर्मी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में लू चलने का अलर्ट भी जारी किया है। जिस पर जिले कलेक्टर ने स्कूलों का समय परिवर्तित करने का आदेश जारी किया हैं। जिसमे तापमान की वृद्धि को दृष्टिगत रख स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन में अब सभी शैक्षिक संस्थाएं सुबह 8 बजे से 12:30 बजे तक लगेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के लगभग सभी जिलों सहित अनूपपुर जिले के तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। अब दिन के तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं देर रात में हल्के ठंड एहसास होता है। अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में ग्रीष्म ऋतु के दौरान 30 अप्रैल तक तापमान में वृद्धि होने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, नवोदय विद्यालय एवं सीबीएसई शैक्षणिक विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक नियत किया है। आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि कोई परीक्षा शेष है तो यथावत संचालित होती रहेंगी। जिले में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और आने वाले दिनों में तापमान और अधिक बढ़ेगा। बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई असर न पड़े इसके लिए कलेक्टर ने यह फैसला लिया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोयला चोरी के संदेह पर 1 करोड़ 25 लाख का 3 ट्रक कोयला जप्त

अनूपपुर। कोयलांचल में कोयला चोरी एवं तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार- गुरूवार की रात कोतमा पुलिस ने तीन ट्रक कोयला चोरी का ...