https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

एक दूसरे के गले मिल मनाया गई ईद, मांगी गई अमन चैन की दुआ, 27 स्थानों में अदा की गई नमाज

जिले भर में बलाये गये 50 प्वाईंट में 300 सुरक्षा बल, 32 मोबाइल पेट्रोलिंग रहीं तैनात
अनूपपुर। आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के माहौल में एखलास व एहतराम के साथ ईद का त्योहार जिले भर मे शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। एक माह से चला आ रहा पवित्र रमजान का पावन महीना 22 अप्रैल शनिवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईदगाह में नमाज अदा करने साथ समाप्त हो गया। जिलेभर के विभिन्न ईदगाहों में सिर झुकाकर सजदा किया और विश्व कल्याण की दुआ मांगी गई। जिला मुख्यालय अनूपपुर में प्रातः 8 बजे ईदगाह में ईद की नमाज मदीना जमा मस्जिद के हाफिज मो. सलमान द्वारा अदा कराई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि पर्व के मौक पर जिलेभर में 27 मस्जिद और ईदगाह जहां नमाज अदा की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि पर्व के मौक पर जिलेभर में 27 मस्जिद और ईदगाह जहां नमाज अदा की गई। जिलेभर के सभी थाना क्षेत्रों 50 प्वाईंट बनाते हुए 300 सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। इसके अतिरिक्त मस्जिद एरिया के आसपास 32 मोबाइल पेट्रोलिंग व्यवस्था को तैनात किया गया था। सभी जगह शांतिपूर्वक नमाज अदाएगी के साथ पर्व मनाया गया है। वहीं लोगो ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी। इस दौरान जिला प्रशसन और पुलिस सभी जगहों पर तैनात रहीं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर ने अनूपपुर जिला मुख्यालय एवं कोतमा नगर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यकवस्थाक का जायजा लिया। ईद का त्योहार शव्वाल का चांद देखकर मनाया जाता है, शव्वाल एक अरबी कैलेंडेर के महीने का नाम हैं, जो रमजान के महीने के बाद आता है शव्वाल की पहली तारीख को ईद उल फितर मनाई जाती है, ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है। इस दिन लोगों के घरों में सेवईं या फिर खीर के साथ-साथ कई बेहतरीन पकवान बनाए जाते हैं और फिर लोग एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद पेश करते हैं। ईद उल-फितर यानी मीठी ईद रमजान के रोजा की समाप्ति पर सुबह से शाम तक मनाई जाती हैं और महीने भर के रोजा के दौरान शक्ति और धीरज प्रदान करने के लिए अल्लाह को धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता हैं। ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर की वजह से हर साल बदलती है, यह कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है, इसमें चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार दिनों की गिनती की जाती हैं, जब एक नया चांद दिखाई देता है और धार्मिक अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की जाती है। इसके बाद ही इस्लामी महीना शुरू होता है, नया चांद दिखने के आधार पर ही दुनियाभर में अलग-अलग दिनों में ईद का त्योहार मनाया जाता हैं। राजेन्द्रग्राम में भी ईद के मौके पर स्थानीय मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुहिला नदी के किनारे बने मस्जिद में खुशियों के साथ नमाज अदा की तथा अल्लाह के सजदे में अपना सिर एक साथ झुकाया। जबकि भालूमाड़ा में ईद उल फित्र का पर्व सदभावनापूर्ण व सौहार्द्र के साथ मनाया गया। सुबह भालूमाड़ा ईदगाह में नमाज 9 बजे अदा की गई। नमाज अदाएगी की बाद उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को ईद का मुबारकबाद पेश की। कोतमा नगरीय क्षेत्र में पूर्व निर्धारित समयानुसार ईद की नमाज अदाएगी की गई। नमाज सम्पन्न होने के बाद सभी नमाजियों ने उपस्थित लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं जैतहरी नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल फितर में भी मस्जिद में नमाज अदा की गई।
ईदगाह पहुंच कर दी बधाइयां अनूपपुर ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने बधाई दी और कहा कि रमजान के बाद ईद का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारा, अमन, सौहार्द बनाए रखने को प्रेरित करता है। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी, शैलेंद्र सिंह, आशीष त्रिपाठी, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, दीपक पांडे ने ईदगाह में मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। इसके साथ ही एसडीम अनूपपुर दीपशिखा भगत, एसडीओपी अनूपपुर क्रीति बघेल, कोतवाली निरिक्षक अमर वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोयला चोरी के संदेह पर 1 करोड़ 25 लाख का 3 ट्रक कोयला जप्त

अनूपपुर। कोयलांचल में कोयला चोरी एवं तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार- गुरूवार की रात कोतमा पुलिस ने तीन ट्रक कोयला चोरी का ...