https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

मंदिर के बगल में शराब दुकान खोले जाने का विरोध शुरू, वार्ड पार्षद सहित रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड पर शराब दुकान ह्रटाने का लगातार विरोध हो रहा हैं। पहले म‍स्जि द रोड पर शराब की दुकान मौजूद थी। जिसे न्यायालय के आदेश के बाद हटाया गया था। अब शराब दुकान को स्टेशन चौक मढिया रोड पर स्थानांतरित किया गया। जहां शंकर मंदिर से शराब दुकान की दूरी महज 10 मीटर की हैं जिसे लेकर फिर विरोध शुरू हो गया। मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर शराब दुकान हटाने की मांग की गई हैं। वार्ड पार्षद दीपक शुक्ला ने बताया कि शराब दुकान शंकर मंदिर से महज 10 मीटर की दूरी पर होने व रिहायशी इलाकों में शराब दुकानें स्थानांतरित होने पर विरोध करते हुए आज स्थानीय लोगों ने के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर शराब दुकान हटाने की मांग की गई हैं। वार्ड पार्षद ने बताया कि स्टेशन चौक मढिया रोड पर 2014-15 में भी शराब की दुकान खोला गया था। जिसका विरोध होने पर उसे वहां से हटा दिया गया था। ज्ञापन में कहास गया हैं कि स्टेशन चौक रोड पर 01 अप्रैल को अंग्रेजी शराब दुकान स्थापित हो गई है। जबकि इसके बगल में 10 मीटर में शिव मंदिर है। यही थोड़ी दूर भी दुर्गा का मंदिर है व यह क्षेत्र रिहायशी है। यहां पास शराब दुकान खुल जाने से आए दिन लोगों को परेशानियों होगी। शराबियों द्वारा शराब पीकर हंगामा मचाया जाएगा। बोतल फोड़ी जाएगी। महिलाओं के साथ अभद्रता होगी। इसके पूर्व में इसी जगह पर 2014-15 में शराब दुकान खुली थी। जिसे शराबियों के कृत्य से परेशान हो करके विरोध करने पर उसे हटा दिया गया था। एक बार फिर शराब दुकान खुलने पर उसे हटाने की मांग की गई हैं। जिससे यहां का वातावरण में शाति का माहौल बना रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोयला चोरी के संदेह पर 1 करोड़ 25 लाख का 3 ट्रक कोयला जप्त

अनूपपुर। कोयलांचल में कोयला चोरी एवं तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार- गुरूवार की रात कोतमा पुलिस ने तीन ट्रक कोयला चोरी का ...