https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

निर्माण के दो साल में ही सड़कों में आई 4 इंच तक की दरार, तकनीकी या भ्रष्टाचार जांच की मांग

अनूपपुर। जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। जिले को जोड़ने वाली तीन सड़कों में 4 इंच चौड़ी दरारे पड़ गई। जिसमें दो पहियश वाहन का चक्कार पूरा समा जाता हैं। जिसे मेजर डिस्टिक सड़क के नाम से जाना जाता है। इन सड़कों के निर्माण 2 साल पहले ही हुआ था, मात्र 2 साल में सीसी रोड का निर्माण भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा हैं। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन एमपीआरडीसी के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं स्थानिय निवासीयों ने इन सड़को की जांच की मांग की हैं। अनूपपुर विधानसभा की सबसे बड़ी रोड अनूपपुर, चचाई, अमलाई मार्ग एमपीआरडीसी के निगरानी में निर्माण किया गया था। यह सीसी सड़क शहडोल-अनूपपुर को जोड़ने वाली सीमा से लगे शहर अमलाई ,चचाई ,अनूपपुर को जोड़ती है। तीन सीसी रोड का निर्माण जिसमें अनूपपुर,चचाई अमलाई, दूसरी सड़क नोनघाटी, देवरी, दमेहड़ी, तीसरी रोड अनूपपुर, दर्राखेरवा सड़क का निर्माण 152 लाख की लागत से किया गया था। इस सड़क का निर्माण 20 जून 2021 को किया गया था। इस सीसी सड़क का निर्माण हुए मात्र 2 साल ही हुए जिसमें 4 इंच की दरारें पड़ गई। जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। आने जाने वाले लोगों की गाड़ियां फंसने की भी संभावनाएं बनी रहती है। जब कंक्रीट की सड़को में दरारे पड़ती है, तो विभाग कंक्रीट की रोड क्यों बनवा रहा हैं। इन सड़कों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की बात कहीं जा रहीं है, वहीं ठेकेदार को सड़क का 5 साल में मेंटेनेंस करना था,लेकिन 2 साल पूरे होने से पहले ही इस रोड में मेंटेनेंस की जरूरत पड़ गई। एमपीआरडीसी एसडीओं मुकेश बेले का कहना है कि इन सड़को की मरम्मत अगले सप्ताह में करा दिया जायेंगा। इससे पहले भी इन सड़को का कई बार मरम्मत हो चुका है। कंक्रीट की जो भी सड़के हैं,उन्हें देख लीजिए। उन सब में दरारें पड़ी हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...