नागरिकों का जिम्मेदार आचरण अब और महत्वपूर्ण संकट अभी टला नही है,सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है
अनूपपुर। कोरोना संकट संकट अभी टला नही है। इसकी अभी तक कोई पुष्टित दवा अथवा टीका उपलब्ध नही है। अत: आवश्यक है कि सभी नागरिक सुरक्षा उपायों एवं कोरोना से बचाव के सम्बंध में केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें। सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। स्थानिय पत्रकारो से चर्चा के दौरान भारत सरकार संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद पटेल ने कहा। उन्होने कहा आर्थिक समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए आगामी दिवसों में पर्यटन सहित धार्मिक स्थलों को आमजनो हेतु खोलने की अनुमति दी जाएगी। इस सम्बंध में मानक प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी की गयी है। सभी नागरिकों से अपेक्षित है कि समस्त उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करें, कोरोना संरक्षण एवं बचाव को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाएँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें