https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 11 जून 2020

कोरोना से जंग में जीत जारी 5 ने और जीता,आँकड़ा पहुंचा 22

वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना संक्रमितो की संख्या 4

अनूपपुरजिले में जहां एक ओर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की मुस्तैदी से सम्भावित कोरोना प्रकरणों के चिन्हांकन एवं जांच करने में सक्रिय कार्यवाई कर संक्रमण के प्रसार में नकेल कस कर रखी गई है। वहीं दूसरी तरफ संक्रमितों का उपचार कर उन्हें स्वस्थ करने में स्वास्थ्य अमला भी अनवरत पूर्ण समर्पण से लगा हुआ है। इसी का नतीजा है कि ११ जून को 5 और योद्धाओं के जज्बे के सामने कोरोना ने घुटने टेक दिए।

सभी 5 विजयी योद्धाओं को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, डीन शहडोल मेडिकल कॉलेज डॉ मिलिंद शिलारकर सहित एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा, सदस्य राज्य कोविड एक्स्पर्ट कमिटी एवं सहायक प्राध्यापक शहडोल मेडिकल कॉलेज डॉ आकाश रंजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एससी राय, नोडल अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव, बीएमओ पुष्पराजगढ़ डॉ एसके सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य अमले ने शुभकामनाओं के साथ कोविड केयर सेंटर अनूपपुर से घरों के लिए रवाना किया। सभी स्वस्थ मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम क्वॉरंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

वर्तमान में कोरोना संक्रमितो की संख्या मात्र 4 रह गई हैं। अब तक प्राप्त 26 कोरोना संक्रमितो में से 22 व्यक्ति स्वस्थ होने पर घर भेजे जा चुके हैं। कलेक्टर ने कहा जहाँ एक ओर यह खुशी का विषय है कि हम संक्रमितों को स्वस्थ रखने में कामयाब हो रहे हैं, वहीं यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि संकट अभी टला नही है, सभी नागरिकों से अपेक्षित है कि वे जिम्मेदारी निभाते हुए, समस्त उपायों एवं सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के समस्त चिकित्सकीय एवं सहायक स्टाफ सहित नगरपालिका सफाई कर्मचारियों एवं भोजन आदि व्यवस्था में लगे हुए अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...