https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 9 मई 2020

हथकड़ी सहित फरार 75 घंटे के बाद भी हत्या का संदिग्ध आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

जंगल की खाक छांन रही पुलिस, अबतक नही लगा सुराग

अनूपपुरकोतवाली थाना के ग्राम पंचायत सकरा स्थित शंकर मंदिर के पास 20 अप्रैल की सुबह महिला की मिली लाश और हत्या के संदिग्ध रूप में पकड़े गए 35 वर्षीय द्वारिका कोल द्वारा पुलिस को धक्का मारकर हथकड़ी सहित हुए फरार के 75 घंटे बाद भी पुलिस उसे दोबारा पकड़ नहीं कर सकी है। पुलिस लगातार परिजनों के सम्पर्क में जगह जगह छापामार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान सकरा के जंगल सहित गांव की भी खाक छानी जा चुकी है। लेकिन अबतक आरोपी का सुराग नहीं मिल सका है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद पुलिस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। पुलिस संदेही आरोपी को घटना स्थल शिनाख्ती के लिए 6 मई की शाम 4.30 बजे लेकर गई थी। तभी मौके स्थल के पंचनामा और कागजी लिख पढ़ी के दौरान पुलिस को व्यस्त पाते हुए हत्या का संदेही आरोपी ने साथ खड़े पुलिसकर्मी को धक्का देकर गिरा दिया था और हथकड़ी सहित मौके से भाग निकला था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...