https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 1 मई 2020

आइसोलेशन सेंटर अनूपपुर एवं जरियारी के परिधि के 200 मीटर का क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित

अनूपपुरजिले में 2 व्यक्तियों के कोरोना पॉजटिव पाये जाने के बाद दिशानिर्देशों अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। दोनो ही व्यक्ति सीधे संस्थागत क्वॉरंटीन कैम्प में आए थे जिसमे बनाये गये केंद्रों आदिवासी कन्या छात्रावास जरियारी एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर अनूपपुर को 200 मीटर परिधि के दायरे को अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर/ जैतहरी कमलेश पुरी ने शुक्रवार को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। जिसमे कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा एवं उक्त एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाइन में रहना आवश्यक है। कंटेनमेंट एरिया में सक्त पेरीमीटर कंट्रोल किया जाना होगा, जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित होगा। नगर पालिका अनूपपुर के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का नियमित रूप से सेनेटाइजेशन किया जायेगा। अगर किसी व्यक्ति में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसे संक्रमित व्यक्ति को तत्काल होम क्वॉरंटीन कराना सुनिश्चित करें। समस्त टीम कोविड-2019 के सस्पेक्टेड केस की मानीटरिंग प्रतिदिन करेगी एवं कोविड 19 संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर आर.आर.टी. टीम को तत्काल सूचित करेगी तथा जिन्हें क्वॉरंटीन किया गया है, उनका प्रतिदिन फॉलोअप लेना अनिवार्य होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...