https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 4 अगस्त 2018

सपाक्स की जिला स्तरीय बैठक आज



अनूपपुर। जिला मुख्यालय में सपाक्स की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन आज 5 अगस्त को हॉटल मंदाकनी के सभागार में शाम 5.30 बजे से की गई है। बैठक की जानकारी देते हुए सपाक्स के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण शर्मा एवं ब्रजभूषण शुक्ला ने बताया कि आयोजन में पूर्व संभागायुक्त हीरालाल त्रिवेदी एवं प्रतांध्यक्ष सपाक्स डॉ. के.एल साहू की अध्यक्षता में होगा। बैठक का उद्देश्य आरक्षक का मूल उद्देश्य समाज के पिछडे तबके को मुख्य धारा में लाना था ना कि समाज को उनके अधिकारी से वंचित करना, सपाक्स वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चो की योग्यता को आरक्षण को कुछ प्रतिशत लोगो ने अपने घर में बंधक बनाकर आरक्षण के मूल उद्देश्यो को ही समाप्त कर दिया। आरक्षण के माध्यम से जिसे एक बार नौकरी प्राप्त हो गई हो वह अपने बच्चो को पालन पोषण करने में सक्षम हो जाता है फिर भी उसके ही बच्चो को निरंतर आरक्षण का लाभ मिलता रहता है। जो कि आरक्षण के मूल उद्देश्य के विपरीत होकर समाज के साथ-साथ आरक्षित वर्ग के साथ भी धोखा है इसलिए आरक्षण जातिगत स्तर के स्थान पर न होते हुए आर्थिक आधार पर होना चाहिए। इसके लिए सम्पूर्ण समाज को संगठित होकर एक साथ मिलकर देश व्यापी आंदोलन करने की आवश्यकता है। इन उद्देश्यो को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...