https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 4 अगस्त 2018

जर्जर भवन में २ शिक्षको के भरोसे ७६ छात्र-छात्राएं अध्ययन पाने मजबूर



अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत ऊरा के प्राथमिक पाठशाला जमुडी भवन जर्जर हो चली है। जहां बारिश के दौरान कक्ष में पानी टपकने के कारण छात्र-छात्राओं के अध्यापन कार्य में दिक्कते आ रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक पाठशला का भवन छप्पर वाला है, जो कि काफी पुराना है। जिसके कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। बताया जाता है कि प्राथमिक पाठशाला के भवन में मात्र दो कमरे ही हैं। जिसमें से एक कक्ष कार्यालीन है तथा एक कक्ष में 76 छात्रो को एक साथ बैठाकर 2 शिक्षको द्वारा अध्यापन कार्य कराया जाता है। वहीं दो शिक्षको में एक शिक्षक कार्यालयीन कार्य करते है वहीं एक शिक्षक के भरोसे पढाई का जिम्मा है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं की गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिलने पर प्रश्रचिन्ह खड़ा हो रहा। शिक्षकों द्वारा कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार भी किया गया बावजूद इसके इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...