https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

खुले में कचरा फेंकने वालों की अब खैर नहीं- सीएमओ



अनूपपुर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर नपा अनूपपुर के सीएमओ अशीष शर्मा ने नपा के कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आवासीय क्षेत्र एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के ऐसे लोग जो खुले में कचरा फेंकते हैं उनकी निगरानी रखते हुए फोटोग्राफ बना कर मनाही और नहीं मानने अर्थदंड से दंडित किया जाएगा।  सीएमओ ने कहा कि नपा परिषद के आवासीय क्षेत्र में पहली बार मना करने पर न माने जाने पर ५० रूपए एवं दूसरी बार १०० रूपए या उससे अधिक पाए जाने पर २५० रूपए, इसी तरह व्यापारिक क्षेत्र में पहली बार ५०, दूसरी बार २०० से अधिक और मना करने के बावजूद भी अगर प्रतिष्ठान मालिक के द्वारा बार-बार कचरा फेंका जा रहा है तो ५०० रूपए के अर्थदंड से दंडित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...