https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

खेल मैदान में कब्जा को लेकर छात्राओं ने सीएम को घेर सौंपा ज्ञापन



सीएम ने मिल दिया आश्वासन
अनूपपुर। मुख्यमंत्री के जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान विकासखंड जैतहरी के शासकीय विद्यालय महुदा में अध्ययनरत छात्राओ ने भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता के विरोध में नारेबाजी की गई। जिसमें यात्रा के दौरान अनिल गुप्ता चोर है की नारेबाजी की गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने छात्राओ से मिले जिस पर छात्राओं ने कहा कि जैतहरी जनपद के ग्राम महुदा के चांदपुर की शासकीय स्कूल की खेल मैदान की जमीन जिसका आराजी खसरा नंबर 2152 रकबा 0.947 हेक्टेयर को क्योटार सरपंच धनराज व केशव राठौर से सांठगांठ कर के पूर्व भू स्वामी को बरगलाकर सत्तापक्ष का दबाव बनाते हुए अनिल गुप्ता, जफर खान निवासी जैतहरी ने विक्रय कर रजिस्ट्री कर की खेल मैदान का कब्जा कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...