https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 4 अगस्त 2018

रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर जब्त



अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 अगस्त को रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे ने बताया कि 3 अगस्त की रात गश्त के दौरान  ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एमए 2136 को रोकते हुए वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई।  जहां चालक मथुरा प्रसाद राठौर निवासी हर्री द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही उपलब्ध कराया गया जिसके बाद पुलिस ने धारा 4/21, 53,1 (5), 1/18 खान खनिज परिवहन के तहत कार्यवाही की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...