https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 11 अगस्त 2018

20 हजार रूपए की 300 पाव देशी और अंग्रेजी शराब के साथ बाइक जब्त



अनूपपुर। जैतहरी थानांतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 11 अगस्त को गांव ठेही गौरेला तिराहा गोबरी मार्ग पर छापामार कार्रवाई कर मनौरा निवासी २८ वर्षीय मजलुदास पिता अमरनाथ रैदास एवं ग्राम पाटन निवासी 18 वर्षीय राजेन्द्र सिंह राठौर पिता रामकुमार राठौर के पास से 6 कार्टून शराब तथा एक बाइक जब्त करने में सफलता पाई। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के द्वारा सट्टा जुआ अवैध शराब पर पूर्णता रोक लगाने के दिए निर्देश में मुखबिर की सूचना के आधार पर एसडीओपी उमेश गर्ग के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक पूरन लिल्हारे, सहायक उपनिरीक्षक रग़नाथ मिश्रा एवं आरक्षक प्रदीप पांडे, आरक्षक शैलेंद्रभट ने कार्रवाई करते हुए बाइक पर रखी गोवा अंग्रेजी शराब 100 पाव, देशी प्लेन 100 पाव, मिरिडा देशी मसाला 100 पाव कुल 300 पाव(54लीटर) जिसकी अनुमानित कीमत 20900 रूपए आंकी गई के साथ 125 सीसी बाइक को भी जब्त किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा आबकारी एक्ट के मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...