https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

दो वाहनो से 100 लीटर डीजल चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार



अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में खड़े दो वाहन से 100 लीटर डीजल चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई मंगला दुबे ने बताया कि 9 अगस्त की सुबह अनुपम सिंह पिता हीरा सिंह ठाकुर ने थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि उसकी डंफर क्रमांक एमपी 65 जीए 1932 एवं 709 वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 0797 की डीजल टंकी तोड 100 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन एवं कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय के मार्गदशन में सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे एवं प्रधान आरक्षक अशोक गुप्ता द्वारा चंद घंटो में मुखबिर की सूचना पर संदेह के आधार पर विजय गोड पिता मंगल गोड़ उम्र 28 वर्ष, अभिनाश उर्फ गोलू पिता विनोद नेताम उम्र 22 वर्ष तथा आकाश गोड पिता श्यामलाल गोड़ उम्र 23 वर्ष तीनो निवासी चंदासटोला को पकडते हुए पूछताछ की गई। जिसपर तीनो आरोपियों ने ग्राम बरबसपुर से डीजल चोरी करना स्वीकार किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से 5 केन में 100 लीटर डीजल कीमत 7 हजार 400 रूपए जप्त कर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा ३७९ के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने ग्रापं सचिव को पकड़ा रंगे हाथो पकड़ा

पुलिया निर्माण के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, दूसरी किस्तह ले रहा था    अनूपपुर। जिले के बदरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पुलिया नि...