https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 मार्च 2018

ओला प्रभावित किसानों को समय पर राहत राशि वितरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश

अनूपपुर। समय-सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने 
जिले के राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के ओला प्रभावित किसानों को समय पर उनके नुकसान का आंकलन कर राहत राशि वितरित कर दी जाय। कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि प्रभावित किसानों के बैंक खाते एवं आईएफएससी कोड का विवरण सर्वे के दौरान ही संकलित कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि ओला प्रभावित किसानों को समय पर राहत राशि वितरित करने की जवाबदारी उप संचालक कृषि, सहायक संचालक कृषि तथा तहसीलदार की संयुक्त रूप से होगी। बैठक में एसडीएम पुष्पराजग$ढ बालागुरु के.,एसडीएम अनूपपुर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम कोतमा मिलिन्द्र नागदेवे सहित विभिन्न विभागों के खण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि रिकार्ड रूम में प्रस्तावित कार्य शीघ्रता के साथ कराएं, जिससे राजस्व रिकार्डों का संधारण व्यवस्थित रूप से हो सके। आपने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय पट्टो के वितरण की सूची तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण की प्रस्तावित तिथियां निर्धारित करने के भी निर्देश दिए।
पेयजल संकटके लिये एसडीएम सप्ताहिक समीक्षा करें 
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट से निपटने हेतु संबंधित एसडीएम को प्रति सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए। आपने कहा कि जहां नल-जल योजनाएं बंद प$डी हैं, उन्हें शीघ्र चालू किया जाय। विद्युत बिल जमा नहीं होने के कारण नल-जल योजनाओं की लाईनें नहीं काटी जांय। ऐसे स्थान जहां पेयजल परिवहन की आवश्यकता है। उन्हें चिन्हित कर सूची जनपद पंचायत के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगरीय निकायों के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में प्रस्ताव भेजे जांय। हैण्डपंप के संधारण, संचालन हेतु मोबाइल वैन की व्यवस्था की जाय, जिनके नम्बर तथा उनमें कार्य करने वाले प्रभारी के मोबाइल नम्बर, संबंधित एसडीएम, जनपद पंचायत कार्यालय एवं तहसीलदार को उपलब्ध कराएं जांय। सभी एसडीएम अनुविभाग स्तर पर प्रति सप्ताह बैठक लेकर पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करें तथा समय-सीमा की बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। 
कैरियर मेले का आयोजन १५ मार्च को

बैठक में कलेक्टर ने कि बताया कि जिला मुख्यालय स्थित तुलसी महाविद्यालय में कैरियर मेले का आयोजन १५ मार्च को किया गया है। आपने कृषि, पशुपालन, मछली पालन तथा उद्योग विभाग के अधिकारियों को कैरियर मेले में छायाचित्र प्रदर्शित लगाने तथा युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन देने के निर्देश संबंधित विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों को दिए हैं। आपने कहा कि विभागीय योजनाओं के प्रचार साहित्य भी विद्यार्थियों को वितरित किए जांय तथा मौके पर ही बैंकों के माध्यम से ऋण प्रकरणों का निष्पादन सुनिश्चित कराया जाय। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रभारी मंत्री के भाषण के शोर शराब के बीच परीक्षा देने को मजबूर हुए छात्र

  देश-समाज तोड़ने वालों से रहें सावधान: प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्...