शव के अंतिम
संस्कार का लेकर ससुराल व मायका पक्ष में हुआ विवाद
भालूमाडा। भालूमाडा थाना अंतर्गत वार्ड
क्रमांक 11
में निवास करने वाली २२ वर्षीय नव विवाहिता सुमन साकेत पति विमलेश साकेत को 11 मार्च की दोपहर 2 बजे खाना बनाते समय
जहरीले सर्प ने काट लिया, जहां
महिला की हालत देखते हुए परिजनो ने उसे उपचार के लिए कॉलरी अस्पताल में भर्ती
कराया गया, जहां
प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरो ने महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। लेकिन
परिजनो ने उसे जिला चिकित्सालय ले जाने की बजाय झाड फूंक कराने अमाडांड चमन चौधरी
नामक व्यक्ति के पास ले गए जहां शाम 6
बजे महिला की मौत हो गई। जिसके बाद विमलेश साकेत ने अपने ससुराल फोन कर सूचना दी, जिसके बाद ससुराल
पक्ष ने शंका जताते हुए थाना मऊगंज रीवा में शिकायत की गई। जिसके बाद थाना
भालूमाड़ा पुलिस ने रात को ही परिजनो को समझाईश देते हुए लड़की पक्ष के लोग के
बिना आए अंतिम संस्कार किए जाने से मना किया गया। जिसके बाद दूसरे दिन 12 मार्च को लड़की के
पिता सुबह 8
बजे पहुंच अंधविश्वास में जकड़े परिवार के लोग फिर से महिला का शव ले जाकर ग्राम
दारसागर पौड़ी के पास गुनिया बुलाकर शव का झाड़ फूंक कराते रहे। इसके बाद सुबह 9 बजे सुमन के शव को
झाड फूंक के लिए पेंड्रा ले गए। जिसके बाद भालूमाडा पुलिस ने सूचना पर अनूपपुर
तहसीलदार ने शव का पंचनामा कर शव पीएम के लिए भेजा गया है। जहां पंचनामा उपरांत
ससुराल व मायके पक्ष के लोगो में शव के अंतिम संस्कार का लेकर विवाद होने लगा
जिसके बाद तहसीलदार ने दोनों पक्षों को समझाइश दी गई। जिसके बाद ससुराल पक्ष के
लोगो ने शव का अंतिम संस्कार के लिए शव को मऊगंज रीवा ले जाकर अंतिम संस्कार किया
गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें