अनूपपुर।
कलेक्टर अजय शर्मा ने समीक्षा बैठक में जिले के समस्त एसडीएम को जनभागीदारी
समितियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा कि इन समितियों में
पर्याप्त राशि उपलब्ध है, उसका
उपयोग कर महाविद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जांय। बैठक में एसडीएम
पुष्पराजग$ढ
बालागुरु के.,एसडीएम
अनूपपुर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम
कोतमा मिलिन्द्र नागदेवे सहित विभिन्न विभागों के खण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारी
उपस्थित थे। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया है कि वे
राज्य सरकार द्वारा बैगा परिवारों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने हेतु शुरु की गई
योजना के तहत समयबद्घ तरीके से प्रत्येक माह एक हजार रु.की अनुदान राशि का वितरण
करायें। इसके लिए जिले के समस्त बैगा परिवारों को चिन्हित किया जाय तथा उनके बैंक
खाते तथा आईएफएससी कोड पंजीकृत किए जांय।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें