https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 मार्च 2018

सीएमओ के लिखित आश्वासन पर पार्षद ने किया अमरण अनशन स्थगित


पार्षद पुरूषोत्तम ने पीएम आवास की किश्तो को जल्द हितग्राहियो को देने सौपा था ज्ञापन
अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक २ के पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियो के रूके हुए किश्त की राशि का जल्द भुगतान करने ६ मार्च को नपा सीएमओ आशीष शर्मा को ज्ञापन सौप था। जिसमें राशि जल्द ही हितग्राहियो के खातो में नही आने पर १३ मार्च को नगरपालिका के सामने आमरण अनशन की चेतवानी भी दी थी, जिसके बाद १२ मार्च को पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर ने तत्काल मुख्य नगरपालिका अधिकारी से बैठक कर तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत हितग्राहियो के किश्त की राशि जारी करने सीएमओ अनूपपुर से चर्चा की गई। जिसके बाद वार्ड क्रमांक २ के पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी को सीमएओ अनूपपुर ने १२ मार्च को लिखित पत्र देकर सूचित किया कि १३ मार्च से हितग्राहियों को किश्त अदायगी की जाएगी। जिसके बाद पुरुषोत्तम चौधरी ने पूर्व मंत्री बिसाहूलाल, नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने किए जाने वाले अनशन को स्थगित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...