https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 4 मार्च 2018

नाम वाला नही करा सकता विकास किसी की शोहरत से नही मिलता लोगो को रोजगार

राजेश शुक्ला की खरी खरी 


फला व्यक्ति ने फला मे नाम कमाया चाहे फिल्म,सहित्य या फिर अन्य क्षेत्र मे यह अच्छी बात है उस व्यक्ति ने मेहनत कर सफल हुआ। किन्तु उस व्यक्ति से शहर या जिले को क्या हासिल हुआ कि हम गर्व महसूस कर सके उस व्यक्ति ने अपने लिये पाया हमने कार्य किया सफलता मिली सबने बधाई दी। इससे विकास नही होता शहर के लोगो को काम चाहिए जिससे परिवार का भरण-पोषण हो सके न कि नाम वाला व्यक्ति जो अपने घर परिवार का भला नही कर सकता वह समाज मे बडा लेखक होकर भी कुछ नही होता जब वह अपने सामर्थ्य से लोगो के सपनो को साकार कर सके वही नाम वाला होता है।
अनूपपुर से बहुत लोग रहे जिन्होंने कई क्षेत्रो मे नाम कमाया किन्तु अपने शहर के विकास या बेरोजगारो को रोजगार नही दिला सके ऐसे व्यक्ति का समाज या शहर मे कोई महत्व नही होना चाहिए। हम अपने विकास के साथ अपने लोगो को बढा सके वही असली नाम व सोहरत हासिल करता । किताबे लिखकर नाम कमाया जा सकता है किन्तु अपने शहर के आम लोगो के बीच पैठ नही बनाई जा सकती।काम करने वाला समाज के लोगो का भला करने वाला असली नाम वाला होता है। साहित्यकार  के नाम से शहर या जिले का विकास नही हो सकता जो अपने गाँव घर की सडक नही बनवा सकता वह सिर्फ अपना भला कर सकता है दूसरो का नही।
पुरूस्कार पाकर या वापस कर व्यक्तिगत शोहरत हासिल कर सकते है इससे समाज का कोई फायदा नही है।अपनी दुकानदारी है  नुकसान न हो इसलिए ऐसे उल्टे सीधे काम कर कुछ दिनो के लिए अखबार की खबर बना जा  सकता है । इससे जन समान्य से कोई सरोकार नही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...