https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 4 मार्च 2018

शांति और सद्भावना पूर्ण वातावरण में मनाई गई होली

 जिले में रही चाक चौबंद व्यवस्था,
अनूपपुर प्रेम और सौहाद्र्र का प्रतीक रंगो का त्यौहार होली 2 मार्च की सुबह लगभग 8 बजे से नगर सहित ग्रामीण इलाको में जमकर होली खेली गई। त्यौहार की मान्यताओं एवं शगुन को ध्यान में रखते हुए भले ही लोग एक दूसरे को अबीर लगाया गया हो, लेकिन जिले में परंपरागत रूप से कपड़ा फाड़ होली युवाओ ने खेली। जिला मुख्यालय सहित कोतमा, जैतहरी, राजेन्द्रग्राम, बिजुरी तथा अमरकंटक में भी लोगो ने एक दूसरे को गुलाल व अबीर लगाकर होली की बधाई देते हुए पर्व मनाया। वहीं इस पर्व में बच्चे सहित युवाओ ने एक दूसरे पर रंगों की बौछार करते देखे खुशियां मनाई। तो दूसरी ओर दोपहर के बाद महिला व पुरूष अलग-अलग टोलियो बनाकर लोगो को रंग लगाया।
रही चाक चौबंद व्यवस्था
शांति पूर्ण त्यौहार के लिए प्रशासन एवं पुलिस ने भी चाक-चौबंद व्यवस्था कर आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो जिसके लिए चाक चौबंद व्यवस्था रही। 3 मार्च को कोतवाली अनूपपुर सहित जिले भर में पुलिस जवानो द्वारा जमकर होली खेली गई। जिसमें कपडा फाड होली खेलते हुए लोगो को अबीर, गुलाल लगाते हुए एक दूसरे को बंधाईयां दी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की सतत पेट्रोलिंग कर किसी भी तरह के हुडदंग या अव्यवस्था को रोकने की सफल कोशिश भी रही। वहीं बच्चों, गृहणियों एवं आम लोगों ने परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया।
भाईदूज पर बहनों ने भाईयों लगाया टीका

3 मार्च को भाईदूज पर्व के अवसर पर बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर टीका लगाकर, उनकी आरती उतारकर उन्हे मिठाईयां खिलाई तथा उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की प्रार्थना की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...