https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 5 मार्च 2018

संघ कार्यालय में होली मिलन संपन्न

रंग,गुलाल,फाग के बीच धमाल
अनूपपुर।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में रविवार,४ मार्च को स्वयंसेवकों का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। विधायक रामलाल रोतेल,सामाजिक समरसता शहडोल विभाग प्रमुख राजेन्द्र तिवारी, जिला संघ चालक सुरेन्द्र सिंह, सह जिला कार्यवाह पुष्पेन्द्र मिश्रा, जय भारत मंच जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, विंध्य विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष रामदास पुरी,उमेश पाण्डेय,हरिशंकर वर्मा, देवेन्द्र तिवारी, पत्रकार अजीत मिश्रा,विवेक बियाणी, श्रीमती मीना सोनी,रश्मि खरे,अशोक खरे,छत्रपाल जी,धर्मेंद्र ,मानेन्द्र तिवारी ,रोशन पुरी, डा शिवकुमार गुप्ता,संतोष वर्मनदिलीप शर्मा के साथ सैकडों स्वयंसेवक ,गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धुओं की उपस्थिति मे आयोजित रंगोत्सव मे लोगों ने एक दूसरे को रंग,गुलाल लगा कर होली पर्व की शुभकामनाएँ प्रदान की। मेडियारास संगीत मण्डली ने फाग गायन के माध्यम से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सायं पांच बजे से देर रात्रि तक चले रंगारंग होली मिलन समारोह मे ठंडाई व स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नप डोला संविलियन प्रक्रिया: दोषियों को ‍उच्च न्यायालय ने लगाई फटकार, लगाया 50,000/- की कॉस्ट याचिकाएँ खारिज

08 व्यक्तियों ने उच्च न्यायालय में आदेश को दी थी चुनौती, नगरीय प्रशासन ने मामला दर्ज करने लिखा पत्र  अनूपपुर। नगर परिषद डोला के गठन के समय ...