आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
अनूपपुर। थाना क्षेत्र बिजुरी अतंर्गत
ग्राम गुल्लीडा? से
मंगलवार को रात 9 बजे के लगभग 5 माह के बच्चे को अपहरण कर लिया गया जिसकी सूचना
100 डायल के माध्यम से 2़ 30 बजे रात बिजुरी पुलिस को सूचना मिली, जिसमे बिजुरी पुलिस की सर्तकता व
सक्रियता के साथ मामले की जांच करते हुये बच्चे को 12 घंटे के भीतर बरामद कर ली
वही अपहरणकर्ता पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना क्षेत्र
के ग्राम गुल्लीडा? साक्षी
पाव पति मोहन पाव अपने मायके गुल्लीडाड आयी हुई थी साक्षी की ससुराल ग्राम बटुरा
में है और आरोपी के बहन की ससुराल भी उसी गांव में हैं जिस वजह से आरोपी की जान
पहचान साक्षी से हुई जिस कारण आरोपी भरत वासुदेव निवासी केल्हौरी थाना चचाई साक्षी
के मायके गुल्लीडा? आया
हुआ था आरोपी द्वारा बच्चे को क्यों अपहरण किया गया ये तो उसकी गिरफ्तारी के बाद
ही पता चल पायेगा। परिजनों द्वारा बताया गया कि मंगलवार की रात 9 बजे के करीब उसके
05 माह के बच्चे को चुपचाप लेकर गायब हो गया जब बच्चा दिखाई नही दिया तो उसकी
खोजबीन परिजनों द्वारा शुरू की गई लेकिन बच्चे का कही अता पता न चला तो लोगो का
ध्यान आरोपी के तरफ गया और वह भी मौके पर नही मिला तो परिजनों का सीधा शक उसी के
ऊपर गया काफी खोजबीन के बाद जब आरोपी और बच्चा दोनो नही मिले तो परिजनों द्वारा
इसकी सूचना 100 डायल को करीब 2़30 बजे रात को दी गई बिजुरी पुलिस को सूचना मिलते
ही थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपने दल बल सहित तत्काल मौके पर
पहुचें और वहां से आरोपी का मोबाइल नम्बर पता किया गया और नम्बर पर तत्काल बात
करने का प्रयास किया जिस पर फोन लग गया थाना प्रभारी द्वारा बिना परिचय दिये बात
किया गया तो आरोपी द्वारा अपना परिचित समझ कर बताया कि वह अनूपपुर में हैं और
बच्चा उसके साथ हैं जिसकी जानकारी थाना प्रभारी द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई और
उनके दिशा निर्देश पर पुलिस टीम अनूपपुर भेजी गई, प्रभारी द्वारा तत्काल साइबर सेल
को उक्त नम्बर उपलब्ध करवा लोकेशन की जानकारी मांगी गई जिस पर साइबर सेल द्वारा
तत्काल लोकेशन चचाई थाना क्षेत्र के सोन नदी के किनारे रेत खदान के पास बताया गया
रेत खदान की ओर पुलिस पहुंचकर बच्चे को बरामद किया वही आरोपी पुलिस के गिरफ्त से
बाहर हैं। इस मामले मे बिजुरी पुलिस ने अपराध क्रमांक 43/18 धारा 363 के तहत दर्ज
कर जांच कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें