https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 1 मार्च 2018

शिकार का प्रयास करते दो शिकारी गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठाकर एक शिकारी हुआ फरार

अनूपपुर वनपरिक्षेत्र अनूपपुर के बीट किरर के अंतर्गत ग्राम औढ़ेरा में वन कक्ष क्रमांक पीएफ. 383 के पास बुध-गुरूवार की दरमियानी रात जीआई तार से ११ केवी की विद्युत लाइन से कंरट लगाकर शिकार के प्रयास में जुटे दो शिकारियों को गिरफ्तार किया, जबकि तीसरा अन्य शिकारी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी दल कंरट स्थल पर पहुंचे तो शिकारी भागने लगे। इस बीच अंधेरे में भाग रहे संदेही मूलचन्द्र बैगा को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें जंगली जानवर चीतल, जंगली सुअर का शिकार करने करंट फैलाने की बात कही। मूलचंद्र की निशानदेही पर कंरट में प्रयुक्त 60 मीटर नंगी जीआई तार 14 नग लकड़ी की खूंटी एवं एक सब्बल को जब्त किया गया। वहीं एक अन्य शिकारी विश्राम कोल को भी गिरफ्तार किया गया। जबकि एक मुख्य शिकारी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। वनविभाग के अनुसार तीन वर्ष पूर्व शिकारी मूलचन्द्र बैगा विद्युत कंरट लगाकर शिकार किए जाने के आरोप में पकड़ा गया था। जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इस कार्रवाई में संतोष श्रीवास्तव, शशिधर अग्रवाल, हरिशंकर महरा, दिलीप चौरसिया, दलबीर सिंह वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिक मोहन यादव, प्रेम सिंह, रामाधार यादव एवं संतोष सिंह शामिल रहे। गिरफ्तार दोनों शिकारियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...