अनूपपुर । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा के 161 वें दिन 09 मार्च शुक्रवार को
प्रात: 8
बजे खाटी से प्रस्थान कर मोहदी व हर्रई होते हुए मिरिया, पहुँचे जहां
मध्यान्ह विश्राम किया। दोपहर 3
बजे मिरिया से प्रस्थान कर फर्री सेमर होते हुए दमगढ पहुँच कर मॉ नर्मदा की
पूजा-अर्चना कर उपस्थित जनो से चर्चा कर उनकी समस्याओ से रुबरु होकर रात्रि
विश्राम किया। दूसरे दिन की नर्मदा परिक्रमा 10
मार्च शनिवार को प्रात: 8
बजे दमगढ से प्रस्थान कर नर्मदा के किनारे से होते हुऐ पंचधारा दुग्ध धारा व कपिल
धारा होते हुए अमरकंटक पहुँचेंगे जहाँ श्री कल्याण सेवा आश्रम में मध्यान्ह
विश्राम होगा। दोपहर 3
बजे कल्याण सेवा आश्रम से प्रस्थान कर जैन मंदिर, माई की बगिया व नर्मदा के पवित्र उद्गम
कुंड से होते हुए मार्कण्डेय आश्रम पहुँच कर साधु संतो से चर्चा करेगे।
इसी प्रकार से 163वें दिन 11 मार्च रविवार को दिग्विजय सिंह अमरकंटक में स्थानीय मंदिरों में दर्शन व पूजन कर भंडारा व आरती में शामिल होंगे। मध्यान्ह विश्राम और रात्रि विश्राम मार्कण्डेय आश्रम में होगा। पूर्व मुख्यमंत्रीश्री सिंह अपने समर्थकों के साथ नरसिंहपुर जिले की बरमान घाट से 3 हजार 300 किमी लंबी, 6 माह से नर्मदा परिक्रमा कर रहे है जो ५ मार्च को अनूपपुर जिले की सीमा प्रवेश कर लगातार ४ दिन नर्मदा परिक्रमा कर आम जनो से मिलकर उनकी समस्याओ को भी जान रहे है।
इसी प्रकार से 163वें दिन 11 मार्च रविवार को दिग्विजय सिंह अमरकंटक में स्थानीय मंदिरों में दर्शन व पूजन कर भंडारा व आरती में शामिल होंगे। मध्यान्ह विश्राम और रात्रि विश्राम मार्कण्डेय आश्रम में होगा। पूर्व मुख्यमंत्रीश्री सिंह अपने समर्थकों के साथ नरसिंहपुर जिले की बरमान घाट से 3 हजार 300 किमी लंबी, 6 माह से नर्मदा परिक्रमा कर रहे है जो ५ मार्च को अनूपपुर जिले की सीमा प्रवेश कर लगातार ४ दिन नर्मदा परिक्रमा कर आम जनो से मिलकर उनकी समस्याओ को भी जान रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें