https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 5 मई 2020

छूट में सोशल डिस्टेसिंग की बैंको में उड़ी धज्जियां, बेपरवाह नागरिक निकले घरों से

बाजार रही रौनक,नहीं दिखा लॉकडाउन की सख्ती
अनूपपुर ऑरेंज जोन में शामिल अनूपपुर जिले में लॉकडाउन के तीसरे चरण में शर्तो के साथ दुकानें खोलने की छूट के बाद बाजार में रौनक आ गई। वहीं सोशल डिस्टेसिंग और बिना मास्क के साथ वाहनों पर सवार होने दिशा निर्देशो की धज्जियां भी जम कर उड़ी। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित चोरो विकासखंड अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी और पुष्पराजगढ़ में लॉकडाउन के निर्देशों का पालन नहीं किया गया। आम दिनों की भांति दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। दुकान के सामने बने गोल घेरे शोपीस नजर आए। बाइक पर चालक के अलावा पीछे अन्य सवारी बेफ्रिक नजर आया। कमोवेश कार/जीप में भी यही हालात नजर आए।

छूट के दूसरे दिन मंगलवार को भी सबसे अधिक भीड़ बैंको शाखाओं के मुख्य गेट पर नजर आई, जहां सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए उपभोक्ता बैंक के गेट पर जमे रहे। न मास्क, सोशल डिस्टेसिंग और ना ही सुरक्षा के लिए सेनेटाईजर जैसे कवच का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि बाजार में 70-30 अनुपात में दुकानें खुली। सैलून, प्रेस, होटल, खाद-बीज की दुकान सहित अन्य कुछ दुकानें बंद रही। प्रदेश सरकार ने सैलून, प्रेस जैसी जरूरत की दुकानों को छूट दी थी, बावजूद बाजार में दुकानें बंद रही।

शराब दुकानो के खोले जाने की अनुमति के मंगलवार को शराब दुकान में मदिरा प्रेमीयो की भीड़ रही। छूट के बाद शहर में लापरवाह बनी जिंदगी को देखा जाए तो आज अन्य दिनों की भांति पुलिस और प्रशासन दोनों गायब रहे। जिसका परिणाम यह रहा कि सुबह 10 बजे शाम 4 बजे तक आम नागरिक बेपरवाह होकर सड़कों पर लॉकडाउन के निर्देशों की अवहेलना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...