राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़
अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पटना के सरपंच विमला मौर्य के पति रामेश्वर पंचायत के
कार्यो पर स्वयं सरपंच बनकर पंचायतो मे होने वाली आम सभा मे दिशा निर्देश देने के साथ
आम सभा मे बने प्रस्तावों पर अपनी पत्नी के हस्ताक्षर करने तक करने का मामला सामने
आया, जहां सरपंच विमला मौर्य पति परमेश्वर के आदेशो का पालन सरपंच विमला मौर्य घर पर
ही रहकर करती है। जानकारी के अनुसार रामेश्वर पूर्व मे उक्त पंचायत का सरपंच रह चुका
है। वर्तमान मे विमला मौर्य सरपंच चुनी गई है पूर्व से ही पूरे पंचायत को भ्रष्टाचार
की चपेट मे ले चुके सरपंच पति आज भी पंचायत मे दखलअंदाजी करने से बाज नही आ रहा है
रामेश्वर ने अपने कार्यकाल व पत्नी विमला मौर्य के कार्यकाल मे गुणवत्ता विहीन निर्माण
कार्यो, फर्जी बिलो का आहरण आदि का अंबार लगा है। ग्रामीणो द्वारा उच्च अधिकारियो से की
गई शिकायतो पर भी इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है।
गुणवत्ताहीन कार्यो की भरमार
ग्राम पंचायत पटना मे निर्माण कार्यो
पर भारी अनियमित्ता बरती गई है, जिसकी शिकायते ग्रामीण लगातार जनपद पंचायत और जिला पंचायत
मे करते रहे है किन्तु जनपद पंचायत मे पदस्थ अधिकारी जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर
इतिश्री कर देते है, जब कि रपटा कम स्टाप डेम ग्राम पंचायत पटना के बधार मे 5 लाख
रूपए से बनाया गया है जो गुणवत्ता विहीन है। ई-पंचायत भवन मे शौचालय निर्माण मे आहरित
राशि 2 लाख 40 हजार 659 रूपए की कि गई है जबकि इस ई-टॉयलेट पर महज 40 हजार रूपए ही खर्च हुए
है। इसी क्रम मे आंगनबाड़ी भवन 9 लाख रूपए की लागत से बनवाया गया, जिसे महज देखने से उसके निर्माण
कार्यो की गुणवत्ता पर प्रश्रचिन्ह खड़े हो गए है।
फर्जी भुगतान की लंबी है सूची
ग्राम पंचायत पटना मे लगभग सभी निर्माण
कार्यो पर सरपंच पति द्वारा अपने करीबियो के नाम पर पैसे आहरित किए गए है और इनका फर्जी
तरीके से ईपीओ कर दिया गया है। ईपीओ क्रमांक 180689 दिनांक 17 नवम्बर 2015,
इपीओ क्रमांक
169680 दिनांक 8 नवम्बर 2015 ईपीओ क्रमांक 170120, दिनांक 9 नवम्बर 2015 ईपीओ क्रमांक
352050 दिनांक 19 मार्च 2016 ईपीओ क्रमांक 312076 दिनांक 8 फरवरी 2016 के साथ अनगिनत
भुगतान इसी तरह फर्जी ईपीओ के माध्यम से अपने चहेते एवं रिस्तेदारो को कर दिए गए है।
चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी बना नरेगा
का मजदूर
वर्तमान मे विमला मौर्य के पति रामेश्वर
मौर्य ने ग्राम पंचायत पटना में ही अपने पिता सुखलाल उर्फ शुक्ला के नाम से फर्जी आहरण नरेगा का मजदूर बनाकर
किया गया जबकि सुखलाल चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है जो कि पशु चिकित्सालय राजेन्द्रग्राम
मे पदस्थ थे। रामेश्वर द्वारा खुद के कार्यकाल मे पिता समेत पत्नी विमला मौर्य वर्तमान
सरपंच एवं तात्कालीन सरपंच खुद रामेश्वर के नाम से नरेगा मे मजदूरी करना दर्शाया गया
है।
बिना नलकूप के निर्माण गबन की राशि
कपिलधारा कूप निर्माण समय लाल के
घर मे कागजो पर कराया गया है किन्तु वास्तविता पर वहां कोई कूप का खनन नही हुआ है तथा
उसकी राशि भी गबन कर ली गई। रामेश्वर व सरपंच विमला मौर्य द्वारा कई कार्यो मे बिना
निर्माण किए भी राशि आहरित कर ली गई है। सचिव उपयंत्री को इसकी भनक तक नही लगी।
इनका कहना है
तत्काल मामले की जांच कराई जाकर दोषियो
के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
प्रभात द्विवेदी, सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें