https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

चार फरार वारंटी सहित, 1 लाख 20 हजार के सरिया चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजेन्द्रग्राम थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत दो अलग-अलग मामले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार 9 सितम्बर को कान्हा ट्रेडर्स के सामने से चोरी की शिकायत दुकान संचालक मनोज गुप्ता ने थाने में शिकायत की थी, शिकयत में 12 एमएम के 14 बंडल 8 क्विंटल 70 किलो कीमत ४० हजार, 10 एमएम के 14 बंडल वजन 8 क्वि. कीमत 36 हजार, 8 एमएम के 14 बंडल वजन 9 क्विटल कीमत 42 हजार रूपए के लोहे की सरिया चुराकर ले गया। शिकायत के बाद थाना प्रभारी एस.एस. परस्ते के दिशा निर्देश मे चेकिंग के दौरान थाना करनपठार के एसआई अमीन खान द्वारा वाहन पकड़ गया, लेकिन चोर मौके से फरार हो गया। जहां पुलिस ने वाहन के नंबर के आधार पर पता तलाश प्रारंभ की गई। जहां उक्त वाहन संजय शेर निवासी सोहागपुर शहडोल के नाम का होना पाया गया है। जहां पुलिस ने वाहन मालिक से पूछताछ की गई जहां वाहन मालिक ने बताया कि लखन लाल यादव, रवि और विजय तीनो निवासी सोहागपुर उक्त दिनांक को वाहन लेकर गए थे किन्तु घटना दिनांक से फरार है। जिसके बाद पुष्पराजगढ़ एसडीओपी प्रतिपाल सिंह एवं थाना निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो के दिशा निर्देशन मे एएसआई अकबर खान ने वाहन मालिक पर लगातार दबाव बनाया तब जहां वाहन मालिक ने आरोपियो को पकड़वाने मे मदद की वहीं दूसरे मामले में कई वर्ष से फरार चल रहे चार वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिसमें प्रकरण क्रमांक 538/15 धारा 498 अ, 506, 34 के अपराधी गुड्डी बाई पति इन्द्रलाल यादव उम्र 40 वर्ष, संतोष उर्फ  राजू यादव उम्र 25 वर्ष, इन्द्रलाल पिता अमरशाह यादव उम्र 42 वर्ष सभी निवासी मझगवां, सुशीला बाई पति बब्बू यादव उम्र 30 वर्ष निवासी हवेली को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...