https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 3 अक्टूबर 2018

नेशनल स्ट्रांगमैन चौम्पियन में प्रियंका वैश्य बनी स्ट्रांगविमेन ऑफ इंडिया

अनूपपुरजिले की बेटी ने एक बार फिर से जिले का नाम रोशन करते हुए अपना मुकाम बरकरार रखा भाजपा जिला अध्यक्ष अधाराम  वैश्य की पुत्री प्रियंका बैश्य ने नेशनल स्ट्रांगमैन चौम्पियन प्रतियोगिता में देश भर से आए हुए प्रतिभागियों को मात देते हुए अपने नाम का डंका प्रदेश के अंदर बजाया है। नेशनल स्ट्रांगमैन चौम्पियनषिप 2018 का आयोजन में देशभर आए खिलाडि़यों ने अलग-अलग कैटेनरी और इवेंट में अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन किया। ताकत से ज्यादा आत्मशक्ति के बल पर खिलाडि़यों ने 200 किलो वनज के ऑब्जेक्ट कोक उठाकर फिनिश लाइन पर पहुॅचकर पूरा किया। यहां परे प्रेस, फ्रेम, कैरी,लोड रेस और एक्सले डेडलिफ्ट गेम्स में ७५,९० और १०५ किलो की कैटेगिरी में खिलाडिय़ो ने अपना दमखम और जोष दिखाया। पुरूष वर्ग में ललित यादव स्ट्रॉंगमैन ऑफ इंडिया व महिला वर्ग में प्रियंका वैष्य बनी स्ट्रांगविमेन ऑफ इंडिया बनी। इस चौम्पियन से दिसम्बर में गोवा में होने वाले वल्र्ड चौम्पियन के लिए भी चुना गया है। म.प्र. स्ट्रॉंगमैन एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अनंव घोष ने बताया कि पहली बार इस खेल के लिए भारतीय टीम का गठन भोपाल से किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...