https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 6 अक्तूबर 2018

कड़ाई से होगा आदर्श आचार सहिंता का पालन - जिला निर्वाचन अधिकारी

अनूपपुरविधानसभा चुनाव की घोषणा के पश्चात प्रभावशील आदर्श आचार सहिंता का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने बताया किचुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों, राजनैतिक पार्टियों,मीडियाजनों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे। विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार सहिंता एवं अन्य अधिनियमों में वर्णित प्रावधानों तथा उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडियाजनों, राजनैतिक दलों तथा चुनाव प्रचार से जुड़ी संस्थाओं से आदर्श आचार सहिंता का पालन सुनिश्चित करने की अपील की। सीविजिल एप्प, सुविधा पोर्टल, मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं दिव्यांगजनों को मतदान करने में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराकर भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार निर्वाचन को सुगम्य बनाने की बात कही। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग जारी घोषणानुसार म.प्र. में विधानसभा निर्वाचन संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की जायेगी।
सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने पुलिस बल मौजूद- एसपी
एसपी तिलक सिंह ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के उपरांत ही बार्डर एरिया में नाकेबंदी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शंाति पूर्ण एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने हेतु आवश्यक पुलिस बल मौजूद है। आपने कहा सेक्टर अधिकारियों के साथ क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का पुन: भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चत की जायेगी। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
मतदान लोकतंत्र का त्यौहार- डॉ. सिडाना
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना ने कहा कि लोकतंत्र का त्यौहार है। विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान प्रतिशत बढानें हेतु पूरे मनोयोग से  प्रयास किये जा रहे है। मतदाताओं को विविध कार्यक्रमो मतदाता जागरूकता रैली, ईवीएम वीवीपैट का प्रर्दशन, रंगोली, मेंहदी आदि के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। आपने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से इस अभियान में सहयोग की बात कही तथा मतदाता जागरूकता हेतु आवश्यक सुझाव देने के लिए कहा।
निर्वाचन संबंधी दी जानकारियां

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अनूपपुर जिलें के तीनों  विधानसभा क्षेत्रों में कुल 498006 मतदाता है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 77469 पुरूष, 72114 महिला एवं 6 थर्ड जेंडर कुल 149589 मतदाता, विधानसभा अनूपपुर में 84488 पुरूष, 79201 महिला एवं 3 थर्ड जेंडर 163692 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में 93102 पुरूष 91622 महिला एवं 1 थर्ड जेडर 184725 मतदाता, जिलें में कुल 689 मतदान, इनमें से 588 ग्रामीण क्षेत्र में 101 शहरी क्षेत्र में है। विधानसभा क्षेत्र कोतमा में कुल 199 मतदान केन्द्रों की संख्या है, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 220 मतदाता केन्द्रों की संख्या है एवं विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ में 270 मतदाता केन्द्रों की संख्या है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...