https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2018

पुलिस की गांजा तस्कर ने की झूठी शिकायत, लालता के खिलाफ होगी जिला बदर की कार्यवाही

गांजा तस्करी में लिप्त पुष्परागढ़ के चार छत्तीसगढ़ में फिर पकडाए
अनूपपुर जिला छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती क्षेत्र होने के साथ म.प्र. के 5 जिलो को जोड़ता है, जिसका फायदा उठकर जिले के गांजा तस्करो द्वारा बड़ी मात्रा में गांजे की खेप को लाकर गांजे को खपाने के अवैध कारोबार में लगे हुए है। आंकडो की माने तो बीते 2 वर्षो जिनमें वर्ष 2016 में 12 तथा वर्ष 2014 में 15 प्रकरण बनाए गए जिसमें 28 चार पहिया वाहनो में 1 टन 50 किलो गांजा जब्त किया गया था, वहीं पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2016 के बाद से गांजा की बडी मात्रा की आने वाले खेप पर कार्यवाही करने में गिरवाट आई। वहीं जिले के गांजा तस्कर छत्तीसगढ़ व अन्य जगहो पर पकड़े जा रहे है। जिसका कारण गांजा तस्कर में लिप्त आरोपियों द्वारा ही गांजा पकडने वाले पुलिस टीम की शिकायत कर उल्टा ही उनके ऊपर आरोप मढ़ कर टीम पर दवाब बनाने फंसाने की धमकी तक मिलती रही है।
गांजा के तस्कर ने फिर की शिकायत
फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम छिलपा में जिले का सबसे बडा गांजा व्यापारी लालता पटेल पिता नंदलाल पटेल ने 4 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक के नाम फुनगा पुलिस पर गांजा में फंसाए जाने की शिकायत की गई, जिसके बाद फुनगा चौकी प्रभारी विपिन तिवारी से इस संबंध में बात किया गया तो उन्होने मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के बाद ग्राम छिलपा में गांजा तस्कर में लगे आसामजिक तत्वो को पकडा जा रहा था, जिसके लिए बकायदे पुलिस अधीक्षक से अनुमति लेकर कॉल डिटेल निकाल कार्यवाही की जा रही थी, जहां लालता पटेल ने अपने आप को फंसता देख पुलिस अधीक्षक के नाम झूठी शिकायत कर अपने आप को बचाए जाने के लिए पूरी कहानी बनाई।
लालता के खिलाफ गांजा तस्करी के कई मामले
पूरे मामले में जब पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह से फुनगा पुलिस की शिकायत के संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होने बताया कि फुनगा पुलिस द्वारा मेरे ही निर्देशन में कार्यवाही की जा रही थी। वहीं लालता पटेल गांजे का बड़ा व्यवसाई है, जिसके खिलाफ वर्ष 2014 एवं 15 में भालूमाडा में दो मामले जिनमें 120 एवं 86 क्विंटल एवं कोतवाली अनूपपुर में लगभग 1 क्विंटल गांजा सहित छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा में कई प्रकरण पंजीबद्ध है। वहीं गांजा की बडी खेप आने तथा आसपास के क्षेत्र में गांजा पहुंचाने की सूचना मुखबिर से मिलने पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जहां उसे पता चलने पर कार्यवाही से बचने एवं फुनगा पुलिस पर दवाब बनाने की लिखित शिकायत आवक जावक में की होगी, जो मुझे अब तक नही प्राप्त हुई है। लालता वहीं लालता पटेल के खिलाफ जिले के थानो में पंजीबद्ध मामलो की जानकारी मंगाई गई है जिसके बाद जिला बदर की कार्यवाही भी की जाएगी।
जिले के तस्कर छत्तीसगढ़ में पकडाए
गांजा की बडी खेप को जिले के गांजा तस्करो द्वारा जिले में लाकर अन्य जिलो में पहुंचाया जाता है, जहां उड़ीसा से अनूपपुर आ रही

गांजे की बडी खेप को धमतरी जिले के बोराई थाना अंतर्गत लिखमा के पास पुलिस ने कार क्रमांक सीजी 16 सीबी 0573 में 108 क्विंटल गांजा सहित पुष्पराजगढ़ के चार आरोपियों को पकड़ा गया, वहीं आरोपियों में अंकित गुप्ता पिता बच्चू गुप्ता निवासी हनुमान मंदिर के सामने पिपरहा राजेन्द्रग्राम, गोपाल कुमार निवासी ग्राम बसनिहा, मनीष कुमार गुप्ता निवासी ग्राम खाटी एवं सीताराम गुप्ता निवासी धिरौल खमरिया थाना चचाई को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
इनका कहना है
लालता पटेल के खिलाफ गांजा तस्करी के कई मामले पूर्व में भी पंजीबद्ध है, पूरी कार्यवाही मेरे निर्देशन में की जा रही है।

तिलक सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...