इंगांधीराजवि गांधी और शस्त्री को
किया याद
अनूपपुर/अमरकटंक। गांधी
जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के शिक्षा
संकाय ने स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर संकाय के शिक्षकों और छात्रों
ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सत्य और निष्ठा की प्रतिमूर्ति बताते हुए उनके आदर्शो
के अनुरूप परिसर में सफाई अभियान चलाते हुए निरंतर स्वच्छता का संदेश दिया। परीक्षा
नियंत्रक प्रो. बसवराज पी.डोनूर ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि महात्मा गांधी
ने सच्चाई, शांति और अहिंसा का संदेश पूरे विश्व को दिया, साथ ही स्वच्छता को जीवन का अभिन्न
अंग बनाने के लिए कई अभियान शुरू किए। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री
ने सच्चाई, लगन और ईमानदारी की अभूतपूर्व मिसाल दी जिससे छात्रों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता
है। संकायाध्यक्ष प्रो.संध्या गिहर ने शिक्षा संकाय के छात्रों को ईमानदारी और लगन
से आगे बढऩे और आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित
किया। अंत में डॉ. हरिहरन ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ. शिखा बनर्जी, देवी प्रसाद सिंह,
डॉ. मारिया,
कृष्णकांत सिंह,
द्विमालु बसूमातारी,
जितेंद्र तिवारी,
सूरज प्रकाश,
अमोद कुमार,
प्रकाश जगत,
धर्मेंद्र श्रीपाल,
योगेंद्र शुक्ल,
शुभेंद्र सिंह,
अनुराग बारी
आदि उपस्थित थे। अभियान के अंतर्गत कैंपस को साफ बनाने के साथ कूड़ेदान का अधिक से
अधिक उपयोग करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें