https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

विश्व स्तनपान दिवस पर निकाली गई रैली



एवं मांताओं को बताया गया मां के दूध की महत्ता
अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर. पी.श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विकासखण्ड अनूपपुर, जैतहरी,कोतमा, पुष्पराजग$ढ एवं जिला चिकित्साल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इन कार्यशाला में स्तनपान एवं शिशु स्वास्थ्य के संबंध में प्रदर्शन कर स्तनपान के महत्व को बताया गया। स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत माताओं की बैठक में डॉ.एस.बी.चौधरी, डी.एम. सी.एच. ओ.,ज्योति विश्वकर्मा प्रभारी प्राचार्य एएनएमटीसी आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान, डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी कुष्ठ सलाहकार एवं पोषण सलाहकार आरती सिंह ने उपस्थित माताओं को स्तनपान से होने वाले लाभ व हानि के बारे में बताया।
स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत स्तनपान के संबंध में जिले के चारो विकासखण्ड़ में आयोजित कार्यशाला में मॉ की दूध की महत्ता को बताते हुए सही जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी, कार्यशालाओं में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में मातायें उपस्थित रहें। जिला स्तर पर एएनएमटीसी की छात्राओं ने नगर में रैली निकाल कर नारों के माध्यम से स्तनपान के महत्व को बताया। रैली को डॉ. एस.बी.चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, जो कि तहसील कार्यालय से होते हुये इन्द्रा चौक, बाजार से होते हुये जिला चिकित्सालय में सामाप्त हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...